HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asia Cup से वापसी करेंगे भारत के तीन मैच विनर! फिटनेस को लेकर आया अपडेट

Asia Cup से वापसी करेंगे भारत के तीन मैच विनर! फिटनेस को लेकर आया अपडेट

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज 31 अगस्त से होने वाला है। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका करेगा। इस बार भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे।

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज 31 अगस्त से होने वाला है। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका करेगा। इस बार भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। इसी बीच भारतीय टीम (Indian Team) के लिए एक राहत की खबर है। पिछले कुछ समय चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे तीन अहम खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से वापसी कर सकते हैं।

पढ़ें :- Najmul Hossain Shanto: हार के बाद भी खुश हैं बांग्लादेश के कप्तान शांतो; मैच के बाद कही चौंकाने वाली बात

दरअसल, भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Wicketkeeper Batter Rishabh Pant), श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) और गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Bowler jasprit bumrah) चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। अब उनके फिट होने की खबरें सामने आ रही हैं, जिसके बाद तीनों खिलाड़ियों के एशिया कप में वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं। दिसंबर 2022 में हुए सड़क हादसे में चोटिल हुए ऋषभ पंत तेजी से चोट से रिकवर कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में वह पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं। पंत ने आखिरी बार दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरे थे।

वहीं, पीठ की चोट से उबरने के बाद श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह फिट बताए जा रहे हैं, ये दोनों खिलाड़ी भी नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में मौजूद हैं। उम्मीद जाताई जा रही है कि दोनों एशिया कप में भारत के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बुमराह आखिरी बार सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच खेलते नजर आए थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...