IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। जिसमें दोनों टीमें इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी। इस मैच में भारत की कोशिश जीत हासिल अजेय बढ़त बनाने की होगी है, जबकि मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी। ऐसे में चलिये जानते हैं होल्कर क्रिकेट स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है..
IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। जिसमें दोनों टीमें इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी। इस मैच में भारत की कोशिश जीत हासिल अजेय बढ़त बनाने की होगी है, जबकि मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी। ऐसे में चलिये जानते हैं होल्कर क्रिकेट स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है..
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच होल्कर स्टेडियम, इंदौर में रविवार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। होल्कर स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजी के लिए अच्छा माना जाता है। यहां पर पिच बॉउन्ड्री छोटी होने के कारण रन भी बहुत बनते हैं। ऐसे में टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी। यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी मददगार है। शुरुआत में इस पिच पर तेज गेंदबाज हावी हो सकते हैं, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा स्पिनर अपना कमाल दिखाएंगे।
होल्कर स्टेडियम में वनडे रिकॉर्ड्स
इस स्टेडियम में अब तक 6 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें 4 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि 2 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। इस मैदान पर सर्वाधिक वनडे स्कोर 418 का रहा है, जो भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर 2011 में बनाया था। इस मैदान पर सबसे कम वनडे स्कोर 225 रन रहा है, जो साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 2015 में बनाया था। वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर सिर्फ एक वनडे मैच खेला गया है, जिसमें भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी।