HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs SA T20I Series: ऑस्ट्रेलिया को चारो खाने चित करने के बाद साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी सूर्या की सेना, जानें कौन किस पर रहा है भारी

IND vs SA T20I Series: ऑस्ट्रेलिया को चारो खाने चित करने के बाद साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी सूर्या की सेना, जानें कौन किस पर रहा है भारी

IND vs SA T20I Series: पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से ऑस्ट्रेलिया को चारो खाने चित करने के बाद भारतीय टीम (Indian team) अब साउथ अफ्रीका (South Africa) का दौरा करने वाली हैं। जिसमें सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की कप्तानी में युवा भारतीय टीम 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को डरबन (Durban) में खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मैचों (T-20 International Matches) के रिकॉर्ड पर एक नजर डाल लेते हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs SA T20I Series: पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से ऑस्ट्रेलिया को चारो खाने चित करने के बाद भारतीय टीम (Indian team) अब साउथ अफ्रीका (South Africa) का दौरा करने वाली हैं। जिसमें सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की कप्तानी में युवा भारतीय टीम 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को डरबन (Durban) में खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मैचों (T-20 International Matches) के रिकॉर्ड पर एक नजर डाल लेते हैं।

पढ़ें :- India Won U-19 Women's Asia Cup : भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने जीता एशिया कप, बांग्लादेश को 76 रनों पर किया ढेर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 24 टी-20 इंटरनेशनल मैच (T-20 International Matches) खेले गए हैं, जिसमें भारत का पलड़ा थोड़ा भारी दिखाई पड़ता है। अभी तक खेले गए मैचों में भारत ने कुल 13 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम 10 मैच जीत पायी। इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है। भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैच घर पर जीते हैं और साउथ अफ्रीका की धरती पर उसे इतनी ही जीत मिली है, जबकि न्यूट्रल वेन्यू पर 3 मैच जीते हैं।

दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका का भारत के खिलाफ घर पर रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है उसे सिर्फ 2 ही मैचों में जीत मिली है। घर के बाहर उसे 6 मैचों में जीत मिली है। जबकि न्यूट्रल वेन्यू पर उसने 2 मैच जीते हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी टी-20 मैच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला गया था, जिसमें भारत को 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...