1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भारत के बहादुर जवानों ने पाकिस्तान को चारों खाने चित करते हुए उसको उसकी ही औकात में लाने का किया काम: सीएम योगी

भारत के बहादुर जवानों ने पाकिस्तान को चारों खाने चित करते हुए उसको उसकी ही औकात में लाने का किया काम: सीएम योगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में भारत के बहादुर जवानों ने पाकिस्तान को चारों खाने चित करते हुए उसको उसकी ही औकात में लाने का काम किया है। अब तो भारत ने बता दिया है कि हमारे एक नागरिक को भी छेड़ोगे तो अपने अस्तित्व के लिए जूझोगे। आज पाकिस्तान दुनिया के अंदर गुहार लगा रहा है कि 'जान बख्श दो एक बार'...

By शिव मौर्या 
Updated Date

कासगंज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज में ₹724 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास एवं नवनिर्मित पुलिस लाइंस का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, यह सौभाग्य है कि भगवान बाराह की जन्म स्थली पर आने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि यहां की धरा को नमन करता हूं। आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास कर रही है। ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि भारत की सेना ने ऐसा सबक दुश्मन को सिखाया है, जो वो याद रखेगा। भारत ने बता दिया है कि हमारे एक भी नागरिक की जान जाएगी, तो दुश्मन को उसके घर में घुस कर मारेंगे।

पढ़ें :- CSS अधिकारियों के समर्थन में उतरे सांसद-विधायक, पिटारे में बंद है 'कैडर रिपोर्ट, 8 साल का नियम, मगर 10 वर्ष में नहीं मिली SO पद पर पदोन्नति

उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में भारत के बहादुर जवानों ने पाकिस्तान को चारों खाने चित करते हुए उसको उसकी ही औकात में लाने का काम किया है। अब तो भारत ने बता दिया है कि हमारे एक नागरिक को भी छेड़ोगे तो अपने अस्तित्व के लिए जूझोगे। आज पाकिस्तान दुनिया के अंदर गुहार लगा रहा है कि ‘जान बख्श दो एक बार’…

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, उत्तर प्रदेश पुलिस…अब माफियाओं के लिए काल बन गई है। अब माफिया…एक समानांतर सरकार नहीं चला सकता। किसी गरीब की प्रॉपर्टी पर कब्जा नहीं कर सकता। सज्जन व्यक्ति को प्रताड़ित नहीं कर सकता। बेटी, व्यापारी की सुरक्षा पर सेंध नहीं लगा सकता। अगर लगाएगा तो उसे मालूम है कि अगले चौराहे पर यमराज उसका इंतजार कर रहा होगा।

उन्होंने आगे कहा, अब पुलिसकर्मी हाईराइज बिल्डिंग के किसी अच्छे व शानदार आवासीय सुविधाओं से युक्त बैरक में रहकर सुरक्षा का शानदार मॉडल खड़ा करेंगे…कासगंज पुलिस लाइंस इसका एक उदाहरण है। साथ ही कहा, मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालय…यह शिक्षा का एक मॉडल बनने जा रहा है। यह विद्यालय प्री-प्राइमरी से लेकर के 12वीं तक होगा। उत्तर प्रदेश के गरीब का बच्चा भी आधुनिक शिक्षा से युक्त होकर के देश के विकास में अपना योगदान देगा।

पढ़ें :- Yogi Cabinet expansion: जल्द हो सकता है योगी मंत्रिमंडल का विस्तार, भूपेंद्र चौधरी समेत ये नेता बनाए जा सकते हैं मंत्री?
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...