क्षिण सिनेमा के दिग्गज एक्टर पू रामू का निधन (Actor Poo Ramu passes away) हो गया है। तबीयत खराब होने के बाद उन्हे चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार रात उनका निधन हो गया।
Actor Poo Ramu passes away: दक्षिण सिनेमा के दिग्गज एक्टर पू रामू का निधन (Actor Poo Ramu passes away) हो गया है, तबीयत खराब होने के बाद उन्हे चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार रात उनका निधन हो गया। खबरों के मुताबिक़ एक्टर को दिल का दौरा पड़ा था.
आपको बता दे, डायरेक्टर सासी की फिल्म पू में बेहतरीन अदाकारी के चलते पू रामू (Actor Poo Ramu) को खास पहचान मिली थी. इस फिल्म में पार्वती और श्रीकांत मुख्य भूमिका (Srikanth lead role) में थे.
इस फिल्म में उनके ख़ास अभिनय की वजह से ही उनका नाम पू पड़ा था पू रामू की बेहतरी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं, जिसमे मुख्य रूप से परियेरुम पेरुमल (pariyarum perumal), कर्नान (kernan), सूरारई पोत्रू अहम (Surarai Potru Aham) हैं.