HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण महंगाई आसमान छू रही : जयराम रमेश

मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण महंगाई आसमान छू रही : जयराम रमेश

जयराम रमेश ने मंगलवार एक अखबार की कटिंग को शेयर करते हुए लिखा कि, मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण महंगाई आसमान छू रही है। सब्ज़ी, आटा, चावल, दाल समेत सभी आवश्यक वस्तुओं की क़ीमतें लगातार बढ़ रही है। 1.5 महीने में थाली 28% महंगी हो गई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने महंगाई के मुद्दे पर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा 1.5 महीने में थाली 28% महंगी हो गई है। मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण महंगाई आसमान छू रही है। साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर पूंजीपति को फ़ायदा पहुंचाने का भी आरोप लगाया है।

पढ़ें :- अश्लील व पोर्नोग्राफिक कंटेंट दिखाने वाले 18 OTT Platforms को मोदी सरकार ने किया ब्लाक, ऑनलाइन न्यूज चैनल पर होगी सख्ती

जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने मंगलवार एक अखबार की कटिंग को शेयर करते हुए लिखा कि, मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण महंगाई आसमान छू रही है। सब्ज़ी, आटा, चावल, दाल समेत सभी आवश्यक वस्तुओं की क़ीमतें लगातार बढ़ रही है। 1.5 महीने में थाली 28% महंगी हो गई है।

साथ ही कहा, एक तरफ महंगाई बढ़ रही है, दूसरी तरफ़ किसानों को उनकी उपज के सही दाम नहीं मिल रहे हैं। MSP का वादा आज तक पूरा नहीं हुआ। किसान अनाज कम दाम में बेचने को मजबूर होते हैं, लेकिन जैसे ही कृषि उत्पाद पूंजीपतियों के गोदामों में पहुंचते हैं, उनकी क़ीमतें एकाएक बढ़ जाती हैं। प्याज़ पर निर्यात शुल्क में 40% बढ़ोतरी के कारण नासिक में एशिया की सबसे बड़ी प्याज़ मंडी बंद है। उन्होंने आरोप लगाया कि, जनता भी अब समझ चुकी है कि इस सरकार का सारा ध्यान सिर्फ़ प्रधान मंत्री की छवि बचाने और अपने पूंजीपति मित्रों को फ़ायदा पहुंचाने पर है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...