Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Instagram ने वीडियो एडिटिंग के लिए लॉन्च किया स्पेशल एप, मिलेगा बेहतर ऑप्शन

Instagram ने वीडियो एडिटिंग के लिए लॉन्च किया स्पेशल एप, मिलेगा बेहतर ऑप्शन

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर के लिए अच्छी खबर है। Instagram ने अब रील एडिटिंग के लिए एक नया एप लॉन्च कर दिया है जिसे ‘Edits’ नाम दिया गया है। अभी तक आप Instagram पर ही किसी रील या फोटो को एडिट करते थे, लेकिन अब आप एक अलग एप में बेहतर एडिट कर पाएंगे। इंस्टाग्राम के Edits एप के साथ कई सारे नए क्रिएटिवटूल और हाई-क्वालिटी वीडियो एडिट करना का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा Edits में एआई, कैमरा रिजॉल्यूशन, फ्रेम रेट आदि को भी बेहतर करने का ऑप्शन मिलेगा।

पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़

कैसा है Instagram Edits App?

Instagram के प्रमुख एडम मोसेरी ने Threads पर एक पोस्ट में नए Edits एप की घोषणा की। यह एप विशेष रूप से उन उपयोगकर्ताओं के लिए डिजाइन किया गया है, जो अपने स्मार्टफोन पर वीडियो बनाने के शौकीन हैं। यह एप उच्च गुणवत्ता वाले फुटेज को कैप्चर करने और तेजी से एडिटिंग की सुविधा देकर इस प्रक्रिया को सरल बनाने का दावा करता है।

Edits एप की खासियतें

नो वॉटरमार्क: क्रिएटर्स बिना वॉटरमार्क के वीडियो एक्सपोर्ट कर सकते हैं और उन्हें Instagram समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर 1080p रिजॉल्यूशन में साझा कर सकते हैं।

पढ़ें :- कफ सिरप में पूरा माफिया तंत्र हावी है मुख्यमंत्री योगी की पूरी कैबिनेट हावी है, जहरीला सिरप पीला कर लोगों की हत्या की गयी

ड्राफ्ट मैनेजमेंट: एक नया टैब उपयोगकर्ताओं को उनके सभी ड्राफ्ट और वीडियो एक ही जगह पर ट्रैक करने की सुविधा देता है।

क्रिएटिव एडिटिंग टूल्स: एप सिंगल-फ्रेम प्रिसिजन एडिटिंग, फ्रेम रेट, रिजॉल्यूशन और डायनामिक रेंज को एडजस्ट करने के लिए कैमरा सेटिंग्स का समर्थन करता है। इसमें इंस्टाग्राम की तुलना में बेहतर फ्लैश और जूम कंट्रोल दिए गए हैं।

AI एनिमेशन और ग्रीन स्क्रीन: उपयोगकर्ता बैकग्राउंड को बदल सकते हैं या वीडियो ओवरले जोड़ सकते हैं।

साउंड और वॉयस इफेक्ट्स: बैकग्राउंड नॉइज को हटाने और क्लियर ऑडियो के लिए ऑडियो एन्हांसमेंट।

कस्टमाइजेबल कैप्शन: वीडियो में ऑटोमेटिक कैप्शन जेनरेट होते हैं, जिन्हें कस्टमाइज किया जा सकता है।

पढ़ें :- इनफिनिक्स और पिनिनफेरिना के बीच स्ट्रेटेजिक डिज़ाइन पार्टनरशिप का ऐलान, 2026 में Infinix Note 60 Ultra होगा लॉन्च

एनालिटिक्स डैशबोर्ड

Edits एप केवल एडिटिंग तक सीमित नहीं है। यह एप लाइव इनसाइट्स डैशबोर्ड के जरिए वीडियो के प्रदर्शन को ट्रैक करने की सुविधा देता है। इसमें फॉलोअर्स और नॉन-फॉलोअर्स के लिए एंगेजमेंट ब्रेकडाउन, स्किप रेट और अन्य मेट्रिक्स शामिल हैं। यह क्रिएटर्स को उनके दर्शकों की पसंद के आधार पर अगली वीडियो की योजना बनाने में मदद करता है।

उपलब्धता और डाउनलोड की जानकारी

Edits एप फिलहाल iOS उपयोगकर्ताओं के लिए App Store पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और जल्द ही Android पर भी आएगा। यह अगले महीने से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है। Edits एप न केवल वीडियो एडिटिंग को आसान बनाता है, बल्कि क्रिएटर्स को अपने कंटेंट की परफॉर्मेंस बेहतर ढंग से समझने और उसे अपग्रेड करने का मौका भी देता है।

 

पढ़ें :- Ray-Ban Meta Smart Glasses : लॉन्च हुआ फेसबुक का नया स्मार्ट चश्मा , जानें कीमत और फीचर्स
Advertisement