HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड गाने में हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान, Sunny Leone के इस गाने पर मचा बवाल…

बॉलीवुड गाने में हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान, Sunny Leone के इस गाने पर मचा बवाल…

‘सारेगामा म्यूजिक (Saregama Music)’ नामक चैनल पर सनी लियोनी (Sunny Leone) का एक गाना आया है। इस गाने का नाम है, ‘मधुबन (Madhuban)’। इस गाने में सनी गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) ने कोरियोग्राफ किए गए अंदाज पर डांस कर रहीं हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: ‘सारेगामा म्यूजिक (Saregama Music)’ नामक चैनल पर सनी लियोनी (Sunny Leone) का एक गाना आया है। इस गाने का नाम है, ‘मधुबन (Madhuban)’। इस गाने में सनी गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) ने कोरियोग्राफ किए गए अंदाज पर डांस कर रहीं हैं।

पढ़ें :- Pakistani Father Son Amazing Dance: बॉलीवुड के गाने पर बाप-बेटे की जोड़ी ने किया धुआंधार डांस, देखते लोह हुए दीवाने

आप सुन सकते हैं इस गाने की मुख्य पंक्ति ‘नाचे, मधुबन में राधिका नाचे’ (Radhika dances in Madhuban) है। इससे आप समझ सकते हैं कि राधा और राधिका शब्द को बॉलीवुड किस तरह से लेता है और श्रीकृष्ण एवं राधा की ‘रासलीला’ को वो किस रूप में देखता है।

इस गाने के चलते अब लोगों के बीच गुस्सा नजर आ रहा है और लोग तेजी से सनी को ट्रोल कर रहे हैं। इससे पहले स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student of the year) के एक गाना राधा तेरी चुनरी पहले ही लोगों के बीच गुस्सा पनपा चुका है।

देखें video

‘चली मैं बिजली गिरा कर, मधुबन में राधिका नाचे’, ‘घनघोर जवानी हूँ, तेरी प्रीत पुरानी हूँ, बाय बर्थ दीवाली हूँ, चली मैं ग़दर मचा के – मधुबन में राधिका नाचे।’ इसी के साथ ही इसमें सनी लियोनी ‘रिवीलिंग ड्रेस’ में भी दिख रही है और पानी से लेकर डांस मूव्स तक के इस्तेमाल से गाने को ग्लैमरस बनाने की भरपूर कोशिश की गई है।

पढ़ें :- असल जिंदगी के नायकों के साथ Varun Dhawan ने मनाया आर्मी डे, वायरल हुई तस्वीर

इसी को देखते हुए लोग तेजी से सनी को बेशर्म-बेहया कहने लगे हैं। कई लोगों ने सनी को अपनी हद में रहने तक के लिए कह दिया है। वहीं कई यूजर्स सनी को इस गाने को हटाने और माफ़ी मांगने के लिए कह रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...