IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 सीजन के शुरू होने में अभी कई महीनों का वक्त बाकी है, लेकिन अगले सीजन से पहले दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें मिनी ऑक्शन पर टिकीं हुईं। फैंस यह जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि कौन सा खिलाड़ी किस टीम की जर्सी में दिखाई देने वाला है। वहीं, ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी टीमें खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज में जुटी हैं। इसी बीच खबर है कि इस ऑक्शन से पहले आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन (Sam Curran) को रिलीज किया जा सकता है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की घर वापसी हो सकती है।
IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 सीजन के शुरू होने में अभी कई महीनों का वक्त बाकी है, लेकिन अगले सीजन से पहले दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें मिनी ऑक्शन पर टिकीं हुईं। फैंस यह जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि कौन सा खिलाड़ी किस टीम की जर्सी में दिखाई देने वाला है। वहीं, ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी टीमें खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज में जुटी हैं। इसी बीच खबर है कि इसके अलावा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की घर वापसी हो सकती है।
हार्दिक पांड्या की घर वापसी!
ऑक्शन से पहले भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की घर वापसी चर्चा है। यानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के फिर से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में वापस जाने जाने की खबरें सामने आई हैं। गुजरात टाइटन्स हिस्सा बनने से पहले उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस से 2015 में की थी। पांड्या ने पिछले दो सीजन गुजरात टाइटन्स के लिए खेले हैं और 2022 में पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हार्दिक गुजरात छोड़ने को तैयार हैं और मुंबई उन्हें ट्रेड विंडो से अपनी टीम में शामिल करना चाहती है। गुजरात भी हार्दिक को रिलीज करने के लिए तैयार है। हालांकि, मुंबई के पास फिलहाल फंड की कमी है। 26 को ट्रांसफर विंडो बंद हो जाएगी। मुंबई को उससे पहले ही रकम चुकानी होगी। डील लगभग तय है। मुंबई इंडियंस को पांड्या के वेतन के रूप में 15 करोड़ रुपये (लगभग 1.8 मिलियन डॉलर) और टाइटंस को ट्रांसफर फी का भुगतान करना होगा। ट्रांसफर फीस की रकम क्या है, इस बारे में अब तक जानकारी नहीं मिल सकी है। पांड्या को ट्रांसफर फीस का 50 प्रतिशत तक मिलेगा।