iQOO Watch Specification and Price: वीवो सब-ब्रांड iQOO ने Neo 9 सीरीज स्मार्टफोन के साथ पहली स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। कंपनी की नई वॉच iQoo Watch ऑलवेज ऑन-मोड के साथ 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है और वीवो के ब्लूओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है। iQoo Watch eSIM सपोर्ट वाले वर्जन में उपलब्ध है। आइये जानते हैं स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।
iQOO Watch Specification and Price: वीवो सब-ब्रांड iQOO ने Neo 9 सीरीज स्मार्टफोन के साथ पहली स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। कंपनी की नई वॉच iQoo Watch ऑलवेज ऑन-मोड के साथ 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है और वीवो के ब्लूओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है। iQoo Watch eSIM सपोर्ट वाले वर्जन में उपलब्ध है। आइये जानते हैं स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।
iQoo Watch में ब्लड-ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) मॉनिटर और हार्ट रेट ट्रैकर जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह 505mAh की बैटरी और वॉकिंग, स्वीमिंग, साइकिलिंग और स्किपिंग समेत 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट के साथ आती है। एक बार चार्ज करने पर नॉर्मल यूज में कुल तीन दिनों तक चलती है। स्मार्टवॉच लेदर या रबर बैंड के ऑप्शन में मिलती है। iQoo Watch की रबर स्ट्रैप वाले ब्लूटूथ वेरिएंट की कीमत CNY 1,099 (लगभग 13,000 रुपये) तय की गई है। यह में हाओयू ब्लैक और स्टार ट्रैक ब्लैक कलर ऑप्शन में ऑफिशियल वीवो वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्टेड है। भारत में इसकी कीमत और उपलब्धता को लेकर अभी ऐलान नहीं किया गया है।
iQoo Watch में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी है, जो यूजर्स को कनेक्टेड फोन को बाहर निकाले बिना सीधे अपनी कलाई से वॉयस कॉल करने और अटेंड करने की सुविधा देता है। यह वीवो के सेल्फ-डेवलप ब्लूओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह वॉच ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर और स्पोर्ट्स SpO2 मॉनिटरिंग के साथ आती है। इसके अलावा वॉच में एक्सेलेरेशन सेंसर, जायरोस्कोप, एयर प्रेशर एल्टीट्यूड सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर और हॉल सेंसर शामिल हैं। इसमें एक AI रनिंग कोच भी है। इस वॉच की बड़ी खासियत कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के लिए NFC सपोर्ट है।