HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel-Gaza War: गाजा के अस्पताल पर हुए हमले पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा-नागरिकों का हताहत होना गंभीर चिंता का विषय

Israel-Gaza War: गाजा के अस्पताल पर हुए हमले पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा-नागरिकों का हताहत होना गंभीर चिंता का विषय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजा के अस्पताल पर हुए हमले पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स (ट्वीट) कर लिखा कि, ''गाजा के अल अहली अस्पताल में लोगों की दुखद क्षति से गहरा सदमा लगा। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना। जारी संघर्ष में नागरिकों की हताहत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है। इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।''

By शिव मौर्या 
Updated Date

Israel-Gaza War: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के दौरान गाजा के अल अहली अस्पताल पर बड़ा हमला किया गया। इस हमले के बाद कई देशों की तरफ से प्रतिक्रियाएं आईं हैं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस मामले पर अहम बयान आया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की है। बताया जा रहा है कि, मंगलवार को गाजा के अल-अहली अस्पताल पर हुए हवाई हमले में करीब 500 लोगों की जान गयी है।

पढ़ें :- विश्व मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म को सुरक्षित रखना होगा : सीएम योगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजा के अस्पताल पर हुए हमले पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स (ट्वीट) कर लिखा कि, ”गाजा के अल अहली अस्पताल में लोगों की दुखद क्षति से गहरा सदमा लगा। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना। जारी संघर्ष में नागरिकों की हताहत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है। इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।”

बता दें कि, गाजा ​के अस्पताल पर बड़ा हमला हुआ है, जिसमें 500 लोगों की जान गयी है। अस्पताल परिसर में वो लोग मौजूद थे जो पहले से घायल और विस्थापित थे। वहीं, अस्पताल पर हुए हमले के बाद कई देशों ने इजरायल पर इसको लेकर आरोप लगाए हैं। हालांकि, इजरायल ने इन हमलों में हाथ होने से साफ इनकार कर दिया है। वहीं, इजरायल की तरफ से हमास के ठिकानों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...