इजरायल और हमास की जंग अब 22वें दिन भी जारी है। इजराइल गाजा पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है। हमास आतंकी भी इजराइल लगातार मिसाइलों से हमले कर रहे है।
Israel-Hamas War : इजरायल और हमास की जंग अब 22वें दिन भी जारी है। इजराइल गाजा पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है। हमास आतंकी भी इजराइल लगातार मिसाइलों से हमले कर रहे है। दोनो तरफ से तकरीबन 9 हजार लोग मारे जा चुके हैं। इजराइल ने अब जमीनी हमले भी तेज कर दिए हैं। इजरायल अब अपने नागरिकों को जंग के लिए तैयार कर रहा है और उन्हें लड़ने के लिए प्रशिक्षण देने जा रहा है। हमास ने शनिवार को कहा कि इजरायली सेना द्वारा फिलिस्तीनी इलाके पर अपने हवाई और जमीनी हमलों को तेज करने के बाद गाजा में उसके लड़ाके “पूरी ताकत” से इजरायली हमलों का सामना करने के लिए तैयार हैं।
इज़रायली सेना (Israel Army) और हमास (Hamas) के लड़के जमीन पर आमने-सामने की लड़ाई लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) का कहना है कि वह हमास को जड़ से खत्म कर ही शांत बैठेंगे। इजराइल की वायु सेना हमास द्वारा खोदी गई सुरंगों और अन्य बुनियादी ढांचे पर लगातार हमले कर रही है।
इजरायल ने उत्तरी गाजा की सीमा परअपने टैंक और सैनिक भी तैनात कर दिए। इसके अलावा हमास के लड़ाके 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर भी ले गए थे। इजराइली टैंक और सैनिक आदेश की प्रतीक्षा में गाजा सीमा पर तैनात हैं।