मध्य प्रदेश के जबलपुर में न्यू लाइफ मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल में भीषण आग लग गई। अस्पताल में आग लगने के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में राहत और बचाव कार्य को शुरू किया गया।
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में न्यू लाइफ मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल में भीषण आग लग गई। अस्पताल में आग लगने के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में राहत और बचाव कार्य को शुरू किया गया।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस दर्दनाक हादसे में अभी तक 4 लोगों की जान चली गयी है। इसके साथ ही आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के आग में झुलने की सूचना है। वहीं, इस आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग को बुझा रही हैं।
जबलपुर के न्यू लाइफ अस्पताल में आग से हुई दुर्घटना में अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन के समाचार से हृदय दु:ख से भरा हुआ है।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
।। ॐ शांति ।।
पढ़ें :- साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ मुंबई के स्पेशल NIA कोर्ट ने जारी किया वारंट, लिखा- 'ज़िंदा रही तो कोर्ट अवश्य जाऊंगी'
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 1, 2022
आग लगने से अस्पताल में अफरातफरी का माहौल काफी देर तक बना रहा। कहा जा रहा है कि आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड के जवान उसे काबू नहीं कर पा रहे थे। अस्पताल में बिजली का कनेक्शन काटा गया। जिसके बाद इस भयानक आग पर काबू पाई जा सकी है।
मध्य प्रदेश के जबलपुर में न्यू लाइफ मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल में लगी भीषण आग। 10 लोगों की मौत की खबर। रेस्क्यू जारी #MadhyaPradesh #Jabalpur @ChouhanShivraj
@MPDial100
@drnarottammisra pic.twitter.com/W0hV1oCaH9— santosh singh (@SantoshGaharwar) August 1, 2022
पढ़ें :- Video : बरौनी एक्सप्रेस में पति-पत्नी के बीच हुई लड़ाई, गुस्से में आकर चलती ट्रेन से महिला कूदी, एमपी से वीडियो आया सामने
सीएम ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
इस दर्दनाक घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जायेगी। घायलों के संपूर्ण इलाज का व्यय भी सरकार वहन करेगी।‘