Jammu and Kashmir: उत्तरी कश्मीर के बारामुला के सोपोर में बुधवार सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। वहीं, इसमें पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। घायल जवान को तुरंत इलाज के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
दरअसल, बुधवार सुबह सोपोर के हादीपोर गांव में आतंकियों की संदिग्ध गतिविधि देखे जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में घेराबंदी की। इसके साथ ही तलाशी अभियान चलाया। सोपोर पुलिस, सेना की 32 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। वहीं, खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।