Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Japan Heavy Snowfall : जापान में लगातार बर्फबारी जारी , भारी हिमपात की चेतावनी

Japan Heavy Snowfall : जापान में लगातार बर्फबारी जारी , भारी हिमपात की चेतावनी

By अनूप कुमार 
Updated Date

Japan Heavy snowfall : शक्तिशाली ठंडी हवा के द्रव्यमान और शीतकालीन दबाव पैटर्न के कारण जापान सागर के तटीय और पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे बर्फ का जमाव काफी बढ़ गया है, जिससे लोगों के जीवन में व्यापक व्यवधान उत्पन्न हो गया है।

पढ़ें :- इंकलाब मंच ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, फेल हुई यूनुस सरकार तो कहीं उपद्रवी बांग्लादेश की कमान न ले लें अपने हाथों में

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को बताया कि पश्चिमी जापान और कांटो-कोशिन क्षेत्र में भारी बर्फबारी का चरम बीत चुका है, तथापि उत्तरी और पूर्वी जापान में, विशेष रूप से जापान सागर की ओर, रुक-रुक कर बर्फबारी जारी रहने की उम्मीद है। खबरों के अनुसार, पूर्वानुमानों के अनुसार सोमवार की सुबह तक अतिरिक्त बर्फबारी होगी, तथा विशेष रूप से उत्तरी और पूर्वी जापान में तेज हवाएं चलेंगी और ऊंची लहरें उठेंगी। लगातार बिगड़ते मौसम को देखते हुए अधिकारी हिमस्खलन, यातायात व्यवधान, बिजली कटौती, पेड़ गिरने और अन्य हिमपात संबंधी घटनाओं की चेतावनी दे रहे हैं।

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (Japan Meteorological Agency) निवासियों को सड़क संबंधी खतरों, बर्फानी तूफानों ( Snowstorms), हिमस्खलन ( Avalanche), बर्फ जमा होने के कारण बिजली कटौती तथा ऊंची लहरों से तटीय खतरों के बारे में चेतावनी देती रहती है।

रविवार दोपहर तक, निगाटा प्रान्त के ऊनुमा शहर में बर्फ की गहराई 314 सेमी और यामागाटा प्रान्त के निशिकावा कस्बे में 310 सेमी तक पहुंच गई थी।

कुछ इलाकों में तो पूरे वार्षिक औसत से तीन से चार गुना ज़्यादा बारिश हुई है। तोयामा शहर में 64 सेमी, निगाटा शहर में 26 सेमी और इशिकावा प्रान्त के वाजिमा शहर में 25 सेमी बारिश हुई है।

पढ़ें :- US Army Air Strike In Syria :  सीरिया पर अमेरिका का बड़ा हमला,आतंकी ठिकानों पर बमबारी में कई लड़ाके ढेर
Advertisement