इन दिनों राजनितिक गलियारों में काफी हलचल मची हुई है। हाल के कुछ दिनों पहले कांग्रेस ने अपने पार्टियों के विधायकों को तलब किया था। इसी क्रम में इन दिनों सत्तारूढ़ पार्टी JDU ने भी अपने सांसदों और विधायकों को पटना तलब किया है।
पटना। इन दिनों राजनितिक गलियारों में काफी हलचल मची हुई है। हाल के कुछ दिनों पहले कांग्रेस ने अपने पार्टियों के विधायकों को तलब किया था। इसी क्रम में इन दिनों सत्तारूढ़ पार्टी JDU ने भी अपने सांसदों और विधायकों को पटना तलब किया है।
जिसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश राजीव रंजन मंगलवार को पार्टी के विधायकों ओर सांसदों के साथ बैठक कर सकते हैं। सीएम नीतीश ने जेडीयू के सभी विधायकों को निर्देश देते हुए कहा गया है कि वे सब सोमवार शाम तक पटना पहुंच जाएं। वहीं, पार्टी सांसदों को भी सोमवार शाम तक पटना पहुंचने को कहा गया है।
इन सब को लेकर जेडीयू के सांसद रामप्रीम मंडल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि वह 8 अगस्त को पटना पहुंच रहे हैं। हाथ में Turning Points किताब लिए रामप्रीत मंडल ने कहा कि हो सकता है कि उनके पटना पहुंचने से पहले ही कुछ हो जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम की हर बात मान्य होगी।