टीवी पर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhhla Jaa Promo) का 11 नवंबर से नए सीजन का आगाज होने जा रहा है। सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो में टेलीविज़न स्टार शोएब इब्राहिम भी अपने डांस का जलवा दिखाते दिखाई देंगे। शो का प्रोमो रिलीज (promo release) हो चुका है, जिसमें स्टार्स अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं।
Jhalak Dikhhla Jaa Promo: टीवी पर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhhla Jaa Promo) का 11 नवंबर से नए सीजन का आगाज होने जा रहा है। सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो में टेलीविज़न स्टार शोएब इब्राहिम भी अपने डांस का जलवा दिखाते दिखाई देंगे। शो का प्रोमो रिलीज (promo release) हो चुका है, जिसमें स्टार्स अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें, प्रोमो में शोएब अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar) के साथ एंट्री लेते हैं। वो जजेज से बोलते हैं कि ‘दीपिका ने झलक में हिस्सा लिया था। अब मैं ये शो इसके लिए जीतना चाहता हूं।’ उसके बाद, शोएब, शाहरुख खान की फिल्म के सॉन्ग ‘सूरज हुआ मद्धम’ (sooraj hua maddham) पर बेहतरीन डांस करते हैं। शोएब ने स्टेज पर दीपिका के साथ भी रोमांटिक परफॉर्मेंस दी।
11 नवंबर से टीवी पर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के नए सीजन का आगाज होने जा रहा है। सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो में टेलीविज़न स्टार शोएब इब्राहिम भी अपने डांस का जलवा दिखाते दिखाई देंगे। शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिसमें स्टार्स अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- अंबानी की पार्टी में कियारा आडवाणी हुई ट्रोल, लोग बोले दीपिका बनने की कोशिश क्यों कर रही
प्रोमो में शोएब अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ के साथ एंट्री लेते हैं। वो जजेज से बोलते हैं कि ‘दीपिका ने झलक में हिस्सा लिया था। अब मैं ये शो इसके लिए जीतना चाहता हूं।’ तत्पश्चात, शोएब, शाहरुख खान की फिल्म के सॉन्ग ‘सूरज हुआ मद्धम’ पर बेहतरीन डांस करते हैं। शोएब ने स्टेज पर दीपिका के साथ भी रोमांटिक परफॉर्मेंस दी।