HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Kabira Mobility ने भारत में लांच की इलेक्ट्रिक बाइक, 50 मिनट में करिए बूस्ट चार्ज

Kabira Mobility ने भारत में लांच की इलेक्ट्रिक बाइक, 50 मिनट में करिए बूस्ट चार्ज

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: Kabira Mobility ने भारतीय बाजार में अपनी दो नई हाई स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल KM3000 और KM4000 लांच की हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि KM4000 भारत की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक बाइक है. वहीं, इन मॉडल्स के दाम की बात करें तो KM3000 की कीमत 1,26,990 रुपये रखी गई है तो वहीं KM4000 की कीमत 1,36,990 रुपये है.

पढ़ें :- 2025 Maruti Suzuki Grand Vitara : 2025 मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 6 एयरबैग के साथ लॉन्च , जानें नए फीचर्स

कबीरा मोबिलिटी ने KM3000 में 4kWh बैटरी का इस्तेमाल किया है. साथ ही बाइक में ब्रशलैस DC इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. इकॉनमी मोड में 120KM की रेंज KM3000 बाइक ऑफर करती है. वहीं स्पोर्ट्स मोड में 60km की रेंज ऑफर की गई है. वहीं, KM4000 बाइक में 4.4kWh की बैटरी दी गई है और 8kW मोटर दिया गया है. ईको मोड में ये बाइक 150 किमी की रेंज ऑफर करती है, जबकि स्पोर्ट्स मोड में यह बाइक 90 किमी की दूरी तय कर सकती है।

वहीं, पॉवर और चार्जिंग की बात करें तो दोनों बाइक्स की 80 फीसदी तक 2 घंटा 50 मिनट में चार्ज हो जाती है. हालांकि, इसे बूस्ट चार्ज में 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. ईको चार्ज मोड में इसे 6 घंटे 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...