HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. कपिल सिब्बल, बोले- देश में संविधान के आधार पर नहीं हो रही है राजनीति, ​हर दिन हो रहा है उल्लंघन

कपिल सिब्बल, बोले- देश में संविधान के आधार पर नहीं हो रही है राजनीति, ​हर दिन हो रहा है उल्लंघन

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस देश में संविधान के आधार पर राजनीति नहीं हो रही है रोज के रोज संविधान का उल्लंघन होता है। सिब्बल बोले कि कोई धर्म के आधार पर वोट मांगता है, वे (BJP) कहते हैं कि अगर हम जीत गए तो मुफ्त में राम लला के दर्शन करवाएंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस देश में संविधान के आधार पर राजनीति नहीं हो रही है रोज के रोज संविधान का उल्लंघन होता है। सिब्बल बोले कि कोई धर्म के आधार पर वोट मांगता है, वे (BJP) कहते हैं कि अगर हम जीत गए तो मुफ्त में राम लला के दर्शन करवाएंगे। ये कैसी राजनीति है और इसका मकसद क्या है? सिब्बल ने कहा कि बीजेपी (BJP)  कह रही है कि आप वोट दो तो रामलला के दर्शन फ्री में करो, ये तो कानून का उल्लंघन है लेकिन न चुनाव आयोग कोई परवाह करता है न किसी और को है। जब चुनाव याचिका फाइल होगी तब तक 5 साल निकल जाएंगे और नया चुनाव आ जाएगा।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट का निजी संपत्तियों के अधिग्रहण को लेकर बड़ा फैसला, कहा- सरकार इन्हें नहीं ले सकती

देश में इन दिनों केंद्रीय जांच एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही हैं। इसको लेकर विपक्षी दलों के नेता लगातार केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमलावर हैं। कपिल सिब्बल (Kapil Sibal)  ने केंद्रीय जांच एजेंसियों के छापेमारी को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी को घेरा है। राज्य सभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा ईडी को पता होना चाहिए कि कानून क्या कहता है। संपत्तियों का स्वामित्व कंपनियों के पास है।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा धन शोधन के मामले में एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) और यंग इंडियन (YI) की संपत्ति कुर्क किए जाने के बाद लगातार विवाद गहराता जा रहा है। विपक्षी नेता लगातार भाजपा सरकार और जांच एजेंसियों पर हमलावर हो रहे हैं। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि ईडी को पता होना चाहिए कि कानून क्या कहता है। शेयरधाकर कभी मालिक नहीं बन सकते हैं।

कंपनी की होती है प्रॉपर्टी
कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने कहा कि ‘ईडी (ED) को पता होना चाहिए कि कानून क्या कहता है। ईडी (ED)  तो वकीलों के इशारे पर चलते हैं। यंग इंडियन का कहना है कि उन्होंने सारे एजेएल (AJL) के 99 फीसदी शेयर ले लिए है, इसलिए वो एजेएल (AJL)  की 752 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक बन गए। जबकि कानून के आधार पर यह गलत है। अगर मैं किसी कंपनी के शेयर ले लेता हूं तो क्या मैं उस कंपनी का मालिक बन जाऊंगा। शेयरधारक तो शेयरधारक होता है। प्रॉपर्टी कंपनी की होती है। शेयरधारक मालिक नहीं बनते हैं।

कानून के आधार पर गलत
उन्होंने कहा कि यह कहना कि एजेएल के यह (यंग इंडियन) मालिक बन गए तो कानून के आधार पर गलत है। दूसरी बात तो यह रही कि न तो यंग इंडियन (Young Indian) ने कहा कि घोटाला हुआ और न ही एजेएल ने। तो किसके साथ धोखा हुआ है? किसपर विश्वास का उल्लंघन हुआ? हमें बताएं कि कौन सा कानून कहता है कि शेयरधारक संपत्ति के मालिक बन जाते हैं।’

पढ़ें :- पीएम मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा की, कहा-ऐसे कृत्यों से कमजोर नहीं होगा हमारा संकल्प

क्रिकेट विश्व कप में हार को लेकर बीजेपी (BJP)  को घेरा क्रिकेट विश्व कप 2023 फाइनल में भारत की हार को लेकर राज्यसभा सांसद ने कहा कि लोग इनके (BJP)  कारनामे समझ चुके हैं। इस देश में अगर आप जहां विश्व कप आयोजित किया जा रहा है, वहां चले जाए तो इसका मतलब ये सब राजनीति के लिए किया जा रहा है। जो आज तक किसी भी देश में नहीं हुआ, तो ईडी और ये (BJP)  लोग भी राजनीति करते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...