Katrina Kaif -Vicky kaushal: बॉलीवुड कपल कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky kaushal) बॉलीवुड में पॉवर कपल कहलाते हैं. दोनों जहां , अजाते हैंपनी क्यूट बॉन्डिंग की वजह से छा जाते हैं. ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ जब हाल ही में कपल एक वेडिंग में साथ पहुंचे, तो हर तरफ उनकी केमेस्ट्री की ही चर्चा होने लगी.
Katrina Kaif -Vicky kaushal: बॉलीवुड कपल कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky kaushal) बॉलीवुड में पॉवर कपल कहलाते हैं. दोनों जहां , अजाते हैंपनी क्यूट बॉन्डिंग की वजह से छा जाते हैं. ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ जब हाल ही में कपल एक वेडिंग में साथ पहुंचे, तो हर तरफ उनकी केमेस्ट्री की ही चर्चा होने लगी.
इतनी ही नहीं इस दौरान कटरीना कैफ ने अपने पति विक्की कौशल के लिए कुछ ऐसा किया, जिससे फैंस इंस्पीरेशन ले रहे हैं. दरअसल, हाल ही में फिल्ममेकर करिश्मा कोहली और एक्टर मिखाइल यावलकर की शादी में कैटरीना- विक्की शामिल हुए थे. उन्होंने इस दौरान फंक्शन को काफी एन्जॉय भी किया, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Nafratein Poster Out: आर्यन कुमार की डेब्यू फिल्म 'नफरतें' का का पोस्टर रिलीज
हालांकि वायरल हो रहे तस्वीरों में हर किसी की नजरे केवल कैटरीना कैफ की मेहंदी पर अटक गईं. फैंस को एक्ट्रेस की मेहंदी काफी ज्यादा पसंद आई. आखिर उनकी इस मेहंदी में पति विक्की के लिए बेशुमार प्यार जो दिख रहा है.
View this post on Instagram
कटरीना ने अपने दाहिने हाथ पर मेहंदी लगाई हुई है, जिस पर ‘VK’ लिखा हुआ है, यानी विक्की कौशल. वहीं इसके नीचे उन्होंने एक छोटा सा दिल भी बनवाया है. अब कटरीना का पति के लिए प्यार दिखाने का ये अनोखा अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.