HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Katrina-Vicky Wedding Inside Pic: देवर सनी ने भाभी कैट का खास अंदाज में किया परिवार में स्वागत, देखें तस्वीरें

Katrina-Vicky Wedding Inside Pic: देवर सनी ने भाभी कैट का खास अंदाज में किया परिवार में स्वागत, देखें तस्वीरें

बीते कल विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए। कटरीना के देवर सनी कौशल (Sunny Kaushal) ने अपनी भाभी का परिवार में स्वागत (welcome to family) करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Katrina-Vicky Wedding Inside Pic: बीते कल विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए।

पढ़ें :- Cute girl video: छोटे भाई की एक झलक देखते ही खुशी से झूम उठी नन्नी बच्ची, वीडियो देख लोगो बोले सो क्यूट

कटरीना के देवर सनी कौशल (Sunny Kaushal) ने अपनी भाभी का परिवार में स्वागत (welcome to family) करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।

जिसमें उन्होंने लिखा है- आज दिल में एक और की जगह बन गई। परिवार में आपका स्वागत है परजाई जी।कटरीना और विक्की कौशल शादी के दूसरे दिन यानी 10 दिसंबर को रणथंभौर से डबल इंजन हेलिकॉप्टर से जयपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे।

फिर यहां से आगे की फ्लाइट लेंगे। कपल ने अपना हनीमून स्किप कर दिया है। कटरीना और विक्की दोनों ही अपने अगले प्रोजेक्ट्स की शूटिंग के लिए जुट जाएंगे।शादी के बाद शेयर की फोटोजमीडिया में खबरें आने के बावजूद ये कपल अपनी शादी को सीक्रेट बनाए रखना चाहता था।

पढ़ें :- VIDEO: मम्मी आलिया के बिजी होने पर क्यूट राहा का पापा ऐसे रखतें हैं ख्याल, वीडियो हुआ वायरल

इसके लिए पूरे ऐहतियात बरते गए। ताकि किसी को भी दुल्हा-दुल्हन की झलक न मिल सके। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। हालांकि रात करीब 8.30 बजे विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों के साथ विक्की ने एक नोट भी लिखा- “हमारे दिलों में केवल प्यार और कृतज्ञता है, जो हमें आज इस लम्हे तक ले आई। आप सभी से प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हुए हम एक नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं।”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...