HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. kedarnath dham yatra 2023: केदारनाथ धाम यात्रा के लिए पंजीकरण पर 8 मई तक रोक,घाटी में मौसम खराब रहने की संभावना

kedarnath dham yatra 2023: केदारनाथ धाम यात्रा के लिए पंजीकरण पर 8 मई तक रोक,घाटी में मौसम खराब रहने की संभावना

केदारघाटी में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज ठीक नहीं है। बाबा केदार के धाम तक जाने वाले यात्रियों को बिगड़े मौसम के कारण यात्रा में व्यवधान का सामना करना पड़ रहा है। केदारनाथ धाम यात्रा को भारी बर्फबारी और बारिश के कारण रोकना पड़ा है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

kedarnath dham yatra 2023 : केदारघाटी में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज ठीक नहीं है। बाबा केदार के धाम तक जाने वाले तीर्थ यात्रा बिगड़े मौसम के कारण यात्रा में व्यवधान का सामना कर रहे है। केदारनाथ धाम यात्रा को भारी बर्फबारी और बारिश के कारण रोकना पड़ा है।  खबरों के अनुसार,मौसम खराब रहने की आशंका को देखते तीर्थयात्रियों का पंजीकरण आठ मई तक रोक दिया गया है। केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण आठ मई तक प्रतिबंधित रहेगा। अगले तीन से चार दिनों तक केदारघाटी में मौसम खराब रहने की संभावना है। इसे देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है।’ पर्यटन विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक, 10 मई को यात्रा के लिए 1.26 लाख तीर्थयात्री पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं। चार मई तक 1.23 लाख श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके थे।

पढ़ें :- Kedarnath Dham: अक्षय तृतीया पर केदारनाथ धाम के कपाट खुले; दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

बीते बुधवार केदारनाथ घाटी में कुबेर हिमनद का एक हिस्सा टूटकर पैदल मार्ग पर आ गया था। जिसके चलते पूरा मार्ग बर्फ से ढक गया था। केदारनाथ धाम की यात्रा को पहले 3 मई तक के लिए रोका गया था जिसे शुरू करने के कुछ घंटों बाद ही फिर से बंद करना पड़ा है।

बता दें कि, चार धाम की यात्रा (Char Dham Yatra 2023) के लिए गंगोत्री और यमुनोत्री (Gangotri Or Yamunotri) के कपाट 22 अप्रैल 2023, केदारनाथ (Kedarnath Dham) के कपाट 25 अप्रैल 2023 व बद्रीनाथ (Badrinath Dham) के कपाट 27 अप्रैल 2023 को खोले जा चुके हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...