HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. किसान आंदोलन: महाराष्ट्र में राकेश टिकैत भरेंगे हुंकार, किसान महापंचायत को करेंगे संबोधित

किसान आंदोलन: महाराष्ट्र में राकेश टिकैत भरेंगे हुंकार, किसान महापंचायत को करेंगे संबोधित

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। पंजाब, हरियाणा के बाद देश के विभिन्न हिस्सों से किसान आंदोलन को समर्थन मिल रहा है। वहीं, किसान आंदोलन को अब बड़े फलक पर ले जाने की तैयारी शुरू हो गयी है।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

संयुक्त किसान मोर्चा ने इसको लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि आने वालो दिनों में केंद्र ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में ‘किसान महापंचायत’ का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में किसान नेता राकेश टिकैत महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में 20 फरवरी को किसान महापचांयत को संबोधित करेंगे।

अब तक पश्चिम यूपी, हरियाणा-पंजाब और एनसीआर के इलाकों में ही महापंचायतें हो रही थीं, मगर अब इसका दायरा बढ़ाने में किसान संगठन जुट गए हैं। इसी को लेकर 20 फरवरी को महाराष्ट्र में किसान महापंचायत होगी।

बता दें कि, किसान संगठनों और सरकार के बीच कई दौरे की बातचीत हो चुकी है लेकिन इससे कोई हल नहीं निकला है। हालांकि, सरकार नए कृषि कानूनों को वापस लेने के मूड में नहीं दिख रही है। वहीं, विपक्ष इसको लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है।

 

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...