बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान सोशल मीडिया को अलविदा कह दिए हैं। उनके सोशल मीडिया को छोड़ने को लेकर कई तहर की चर्चाएं हैं। इस बीच आमिर खान ने सोशल मीडिया छोड़ने को लेकर वजह स्पष्ट की है और सभी अटकलों का खारिज कर दिया है।
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान सोशल मीडिया को अलविदा कह दिए हैं। उनके सोशल मीडिया को छोड़ने को लेकर कई तहर की चर्चाएं हैं। इस बीच आमिर खान ने सोशल मीडिया छोड़ने को लेकर वजह स्पष्ट की है और सभी अटकलों का खारिज कर दिया है।
View this post on Instagram
उन्होंने कहा कि वह पहले भी सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते थे। अब वह मीडिया के माध्यम से फैंस से रूबरू होंगे। आमिर खान के रिएक्शन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि बॉलीवुड फोटोग्राफर वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर आमिर खान का एक वीडियो शेयर किया है।
View this post on Instagram
जिसमें पैपराजी आमिर खान से सवाल करते हैं कि आपने सोशल मीडिया क्यों छोड़ा इस पर हंसते हुए कहते हैं कि नहीं वो इसलिए नहीं कुछ.. आप लोग अपनी थ्योरी मत लगाइए। मैं अपनी धुनकी में रहता हूं, सोशल मीडिया पर हूं कहां मैं? मुझे लगा कि वैसे भी कुछ पोस्ट नहीं करता , मैं एक्टिव ही नहीं रहता हूं। मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं तो क्या हुआ मैं तो इधर ही हूं। कहीं जा नहीं रहा हूं।