1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. मशहूर एडल्ट फिल्म स्टार का 28 साल की उम्र में निधन, घर से ड्रग्स और कुछ निजी तस्वीरें मिलीं

मशहूर एडल्ट फिल्म स्टार का 28 साल की उम्र में निधन, घर से ड्रग्स और कुछ निजी तस्वीरें मिलीं

Kylie Page Death : मशहूर एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस और नेटफ्लिक्स की सीरीज ' हॉट गर्ल्स वांटेड : टर्न्ड ऑन ' (Hot Girls Wanted: Turned On) में काम कर चुकीं काइली पेज (Kylie Page) अब इस दुनिया में नहीं रहीं। लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में उनके घर पर उनकी लाश मिली। वह सिर्फ 28 साल की थीं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Kylie Page Death : मशहूर एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस और नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘ हॉट गर्ल्स वांटेड : टर्न्ड ऑन ‘ (Hot Girls Wanted: Turned On) में काम कर चुकीं काइली पेज (Kylie Page) अब इस दुनिया में नहीं रहीं। लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में उनके घर पर उनकी लाश मिली। वह सिर्फ 28 साल की थीं।

पढ़ें :- Oscars 2025 जानें कब और कहां देख सकेंगे LIVE,ऑस्कर की रेस में ये भारतीय फिल्म है शामिल

कैसे पता चला?

पुलिस को काइली की मौत की जानकारी तब मिली, जब उनके एक दोस्त ने पुलिस से उन्हें जाकर चेक करने के लिए कहा क्योंकि उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। पुलिस जब उनके घर पहुंची, तो उन्हें मृत पाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को उनके घर से ड्रग्स और कुछ निजी तस्वीरें भी मिली हैं। फिलहाल मौत की वजह का पता नहीं चला है और मामले की जांच चल रही है।

इंडस्ट्री ने दी श्रद्धांजलि

काइली की मौत की खबर सामने आने के बाद, उनके साथ लंबे समय तक काम कर चुकी एडल्ट फिल्म कंपनी ‘ब्राजर्स’ ने एक्स (पहले ट्विटर) पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, कि काइली पेज (Kylie Page)  के निधन से हम सब बहुत दुखी हैं। काइली को उनकी हंसी, दयालुता और हर जगह रोशनी बिखेरने के लिए याद किया जाएगा। इस मुश्किल समय में हम काइली के परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

परिवार ने मांगी मदद

काइली के निधन के बाद, उनके परिवार ने अंतिम संस्कार के खर्चों में मदद के लिए एक ‘GoFundMe’ पेज बनाया है। परिवार का कहना है कि इससे मिलने वाली मदद उन्हें इस दुख और सदमे से उबरने में सहारा देगी। उन्होंने लिखा, “यह GoFundMe सिर्फ अंतिम संस्कार के खर्चों के लिए नहीं है। यह काइली को घर वापस लाने के बारे में है। इस समय उनके परिवार को बिल या अंतिम संस्कार के खर्चों के बारे में नहीं सोचना चाहिए। उन्हें दुख मनाने का पूरा मौका मिलना चाहिए।

पढ़ें :- Oscar Awards 2025 Nomination : ऑस्कर अवॉर्ड की रेस में सूर्या की Kanguva समेत इन पांच इंडियंस फिल्मों ने पेश की दावेदारी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...