HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखीमपुर हिंसा: आज किसान संघ का ‘रेल-रोको’ आंदोलन, गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग 

लखीमपुर हिंसा: आज किसान संघ का ‘रेल-रोको’ आंदोलन, गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग 

लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के पिता और गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के केंद्रीय मंत्रीमंडल से इस्तीफे की मांग के लिए आज संयुक्त किसान मोर्चा रेल रोको आंदोलन करेगा।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

लखीमपुर। लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के पिता और गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के केंद्रीय मंत्रीमंडल से इस्तीफे की मांग के लिए आज संयुक्त किसान मोर्चा(SKM) रेल रोको आंदोलन करेगा। किसानों का आरोप है कि जब तक गृह राज्य मंत्री इस्तीफा नहीं देंगे तब तक जांच निष्पक्ष तरीके से नहीं हो पाएगी और वो जांच को पूर्ण रूप से पद पर बने हुए प्रभावित कर सकते हैं।

पढ़ें :- RO-ARO Exam Pre 2023 : अब UPPSC ने RO-ARO परीक्षा 2023 स्थगित की, 3 सदस्यीय कमेटी का ऐलान

किसान संघों के अंब्रेला बॉडी द्वारा रविवार को जारी एक बयान में कहा गया, एसकेएम ने 18 अक्टूबर को एक राष्ट्रव्यापी रेल रोको कार्यक्रम की घोषणा की है। एसकेएम ने 18 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच छह घंटे के लिए रेल यातायात को रोकने के लिए अपने घटकों को एक आह्वान किया है। एसकेएम ने किसी भी रेलवे संपत्ति को किसी भी प्रकार की क्षति से बचने और क्षति के बिना शांतिपूर्वक आंदोलन(Protest) का आह्वान किया है।

आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा में चार किसानों सहित कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी। जिसमे किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने और गोली चलाने का आरोप गृहराज्य मंत्री(Home state minister) के बेटे पर लगा था। जबकि मंत्री का कहना है कि उसका बेटा घटना के वक्त वहां मौजूद नहीं था। हालांकि बेटे को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...