HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. बैडमिंटन में सेमीफाइनल खेलेंगे लक्ष्य सेन… ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगी इंडियन हॉकी टीम; जानिए पेरिस ओलंपिक के 9वें दिन भारत का शेड्यूल

बैडमिंटन में सेमीफाइनल खेलेंगे लक्ष्य सेन… ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगी इंडियन हॉकी टीम; जानिए पेरिस ओलंपिक के 9वें दिन भारत का शेड्यूल

Paris Olympics 2024 9th Day India's schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 के नौवें दिन भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन और इंडियन हॉकी टीम अहम मुकाबले खेलने वाली हैं। जिसमें बैडमिंटन मेंस सिंगल्स के सेमी-फाइनल में लक्ष्य सेन का सामना डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से होगा। देश को लक्ष्य से मेडल की बड़ी उम्मीदें हैं। जबकि इंडियन हॉकी टीम भी क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ती हुई नजर आएगी। आइये जानते हैं पेरिस ओलंपिक के नौवें दिन भारत के इवेंट्स के शेड्यूल के बारे में- 

By Abhimanyu 
Updated Date

Paris Olympics 2024 9th Day India’s schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 के नौवें दिन भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन और इंडियन हॉकी टीम अहम मुकाबले खेलने वाली हैं। जिसमें बैडमिंटन मेंस सिंगल्स के सेमी-फाइनल में लक्ष्य सेन का सामना डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से होगा। देश को लक्ष्य से मेडल की बड़ी उम्मीदें हैं। जबकि इंडियन हॉकी टीम भी क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ती हुई नजर आएगी। आइये जानते हैं पेरिस ओलंपिक के नौवें दिन भारत के इवेंट्स के शेड्यूल के बारे में-

पढ़ें :- IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से धोया; एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी में टीम की ये लगातार पांचवीं जीत

पेरिस ओलंपिक के 9वें दिन भारत के इवेंट्स

मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालीफिकेशन (शूटिंग): विजयवीर सिद्धू और अनीश भानवाला (12:30 PM IST)

विमेंस स्कीट क्वालीफिकेशन: माहेश्वरी चौहान और रायजा विल्सन  (01:00 PM IST) और उसके बाद फाइनल (07:00 PM IST)

मेंस हॉकी क्वार्टर फाइनल: भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन (01:30 PM IST)

पढ़ें :- Asian Champions Trophy : तीसरे मैच में धमाकेदार प्रदर्शन के साथ सेमीफाइनल में भारतीय हॉकी टीम, मलेशिया को 8-1 से धोया

विमेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज़ राउंड 1 (एथलेटिक्स): पारुल चौधरी (01:35 PM IST)

मेंस लॉन्ग जम्प क्वालीफिकेशन (एथलेटिक्स): जेसविन एल्ड्रिन (02:30 PM IST)

विमेंस 75 किग्रा क्वार्टर फाइनल (बॉक्सिंग): भारत की लवलीना बोरगोहेन बनाम चीन की ली कियान (03:02 PM IST)

बैडमिंटन मेंस सिंगल सेमीफाइनल: भारत के लक्ष्य सेन बनाम डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन (03:30 PM IST)

मेंस डोंगी रेस 7 और 8 : विष्णु सरवनन (03:35 PM IST)

पढ़ें :- भारत के सातवें गोल्ड मेडल को लेकर विवाद, ईरानी पैराएथलीट से छीनकर नवदीप सिंह को दिया गया; जानिए पूरा मामला

विमेंस डोंगी रेस 7 और 8 (नौकायन) : नेथरा कुमानन (06:05 PM IST)

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...