HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Robert De Niro के नाती लिएंड्रो डी नीरो का निधन, 19 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Robert De Niro के नाती लिएंड्रो डी नीरो का निधन, 19 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामेन आ रही है। हॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक रॉबर्ट डी नीरो के नाती लिएंड्रो डी नीरो का निधन हो गया है। वह केवल 19 साल के थे। इस वक्त उनके घर में सभी लोग सदमे में हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Robert De Niro’s grandson Leandro De Niro passes away: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामेन आ रही है। हॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक रॉबर्ट डी नीरो के नाती लिएंड्रो डी नीरो का निधन हो गया है। वह केवल 19 साल के थे। इस वक्त उनके घर में सभी लोग सदमे में हैं।

पढ़ें :- Pakistani Father Son Amazing Dance: बॉलीवुड के गाने पर बाप-बेटे की जोड़ी ने किया धुआंधार डांस, देखते लोह हुए दीवाने

एक्टर की बेटी और लिएंड्रो की मां ड्रेना डी नीरो ने अपने मृत बेटे के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर लोगों को उसकी मौत के बारे में जानकारी दी है। रॉबर्ट डी नीरो की बेटी ने अपने इस पोस्ट में बेटे की तस्वीर के साथ कुछ खास बातें लिखी है।

इस इमोशनल नोट में उनका दर्द साफ झलक रहा है। हालांकि इस पोस्ट में लिएंड्रो डी नीरो के मौत की वजह नहीं बताई गई है। बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए मां ने लिखा है- मेरे प्यारे एंजल। जब से मैंने ये महसूस किया था कि तुम मेरी कोख में आ गए हो तभी से मैंने तुम्हें कितना प्यार किया, मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती।


मां ने अपने मृत बेटे के लिए लिखा है- तुम मेरी खुशी, मेरा दिल और सब कुछ थे। काश मैं अभी तुम्हारे साथ होती। मुझे नहीं पता कि तुम्हारे बिना अब कैसे जीना है, लेकिन मैं आगे बढ़ने और तुम्हारे जैसा प्यार और रोशनी फैलाने की कोशिश करूंगी।उन्होंने आगे लिखा- तुम्हें सबने बहुत प्यार किया है और तुम्हारी तारीफ भी खूब हुई है। काश वो प्यार ही तुम्हें बचा पाता। मुझे माफ करना मेरे बच्चे, आई एम सॉरी कार्लोसमेयर। तुम्हें स्वर्ग में सुख मिले मेरे प्यारे बच्चे।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...