कोरोना काल (Corona Period) में सभी की दिल से मदद करने वाले वाले लोगों के मसीहा जाने वाले एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) सोशल मीडिया (social media) पर काफी एक्टिव रहतें हैं। सोनू सूद (Sonu Sood) को आज लाखो लोग भगवान का दर्जा दिया है।
झारखंड: कोरोना काल (Corona Period) में सभी की दिल से मदद करने वाले वाले लोगों के मसीहा जाने वाले एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) सोशल मीडिया (social media) पर काफी एक्टिव रहतें हैं। सोनू सूद (Sonu Sood) को आज लाखो लोग भगवान का दर्जा दिया है। दरअसल, इसका एक सबूत हम आज आपको दिखाने जा रहें हैं। झारखंड के गढ़वा जिले में सोनू सूद (Sonu Sood) के एक फैन पप्पू यादव ने एक्टर को ही भगवान मान लिया।
भगवान हनुमान जी ने जिस तरह माता सीता और भगवान राम की छवि अपने सीने में बसाये रहतें हैं वैसे ही पप्पू यादव ने सोनू सूद (Sonu Sood) की तस्वीर अपने सीने पर गुदवाई है।पप्पू यादव ने कहा कि मुश्किल वक्त में गरीब लोगों का सहारा बने सोनू सूद उनके लिए भगवान से कम नहीं हैं। पप्पू ने कहा कि जब मुझे ट्यूमर हुआ था तो मेरे घर वालों के पास पैसे नहीं थे कि मेरा ट्यूमर का इलाज हो सके।
पप्पू भाई काहे? ❣️🙏 https://t.co/3zNOnG17vE
— sonu sood (@SonuSood) August 30, 2021
तब मुंबई जाकर सोनू भैया का दरवाजा खटखटाया तो उन्होंने मुझे बुलाया और करीब 9 लाख रुपये खर्च कर इलाज करा कर मेरी जान बचाई और अपने घर में रखा और ढेर सारा प्यार दिया। अगर मैं उन का कर्ज उतारने के लिए कुछ भी करूं तो कम ही है। भैया मेरे दिल में समाए हुए हैं। मैं सीने पर उनका टैटू बनवा कर उनके नाम पर जिंदगी समर्पित कर रहा हूं।