कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव में बड़ा चुनावी दांव चलते हुए अपने घोषणापत्र में कहा कि सत्ता में आने के बाद सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं जैसे अस्पताल, क्लिनिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मोबाइल हेल्थ यूनिट, मेडिकल स्टोर्स और स्वास्थ्य शिविर सर्विस मुफ्त दिया जाएगा। कांग्रेस ने राजस्थान की चर्चित 'चिरंजीवी योजना' को देशभर में लागू करने का वादा किया।
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव में बड़ा चुनावी दांव चलते हुए अपने घोषणापत्र में कहा कि सत्ता में आने के बाद सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं जैसे अस्पताल, क्लिनिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मोबाइल हेल्थ यूनिट, मेडिकल स्टोर्स और स्वास्थ्य शिविर सर्विस मुफ्त दिया जाएगा।कांग्रेस ने कहा कि सरकार बनने पर चिरंजीवी योजना की तर्ज पर देशभर में 25 लाख रुपये तक नि:शुल्क इलाज के लिए नकद मुक्त बीमा योजना लागू की जाएगी। इससे बिना पैसे दिए मरीजों का देश के किसी भी अस्पताल में बड़ी से बड़ी बीमारी का 25 लाख रुपये तक का इलाज नि:शुल्क होगा।
कांग्रेस ने राजस्थान की चर्चित ‘चिरंजीवी योजना’ को देशभर में लागू करने का वादा किया। कांग्रेस ने कहा कि सरकार बनने पर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) की तर्ज पर देशभर में 25 लाख रुपये तक नि:शुल्क इलाज के लिए नकद मुक्त बीमा योजना लागू की जाएगी। इससे बिना पैसे दिए मरीजों का देश के किसी भी अस्पताल में बड़ी से बड़ी बीमारी का 25 लाख रुपये तक का इलाज नि:शुल्क होगा।
कांग्रेस ने घोषणापत्र में कहा कि वह सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज, जांच और दवाओं को उपलब्ध कराएगी। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) में जांच सुविधा दी जाएगी और उनका विकास होगा। कांग्रेस आशा, आंगनबाड़ी और मिड डे मील रसोईयों के मानदेय में वृद्धि करेगी और हर जिले में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी। कांग्रेस मिड डे मील को 12वीं कक्षा तक अनिवार्य करेगी और अस्पतालों में मेडिकल-पैरामेडिकल के पद तुरंत भरे जाएंगे।
वहीं अभी केंद्र सरकार की ओर से आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) चलाई जाती है, जो 5 लाख रुपये तक बीमा प्रोवाइड कराती है। बता दें कि केंद्र सरकार ने गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज (Free Health Scheme) का लाभ देने के लिए 2018 में आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत हर साल प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाता है। आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य देश के गरीब परिवारों को स्वास्थ्य कवरेज देना है। आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या PM-JAY को दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना के रूप में मान्यता प्राप्त है।