Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News : कैसरबाग बस अड्डे पर पूछताछ करना पड़ा भारी, महिला कर्मचारी ने यात्री की कर दी पिटाई, निलंबित, CCTV फुटेज Video Viral

Lucknow News : कैसरबाग बस अड्डे पर पूछताछ करना पड़ा भारी, महिला कर्मचारी ने यात्री की कर दी पिटाई, निलंबित, CCTV फुटेज Video Viral

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के कैसरबाग बस अड्डे पर गुरुवार को महिला रोडवेजकर्मी (female roadways worker) ने एक महिला यात्री (woman passenger) को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। अब सोशल मीडिया में वीडियो और सीसीटीवी फुटेज खूब वायरल हो रहा है। अन्य कर्मचारी के बीच बचाव करने के बाद ही महिला यात्री को बचाया जा सका।

पढ़ें :- मैनपुरी में पांच दिन की नवजात बच्ची को धूप दिखाने से मौत, परिजनों का आरोप डॉक्टर के कहने पर ऐसा किया

इस दौरान मौजूद लोगों में से किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद महिला कर्मचारी को निंलबित करके जांच के आदेश दिए गए है।

पढ़ें :- राहुल गांधी ने बताई एक वोट की ताकत, बोले-आपका एक वोट संविधान, वंचितों के हक़,भागीदारी और आरक्षण की करेगा रक्षा

महिला परिचालक फैजा फारुकी ने बसों की जानकारी नहीं बताई

कैसरबाग बस अड्डे उन्नाव के भगवंतनगर के लिए बस की जानकारी के लिए एक युवती पूछताछ काउंटर पहुंची थी। आरोप है कि पूछताछ कांउटर पर तैनात इंक्वायरी पर तैनात नियमित महिला परिचालक फैजा फारुकी ने बसों की जानकारी नहीं बताई।

महिला कर्मचारी ने युवती को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

जानकारी न बताने पर फिर युवती ने फैजा से पूछा। बस इतना था कि फैजा ने आव देखा व ताव महिलाकर्मचारी ने युवती को पीटना शुरु कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि महिला कर्मचारी ने युवती को दौड़ा दौड़ा कर पीटा।

इस दौरान टाइम कीपर आमिर जावेद ने फैजा को रोका। कैसरबाग बस स्टेशन के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार ने बताया कि महिला कर्मी व युवती के बीच धक्कामुक्की का वीडियो सामने आया है। महिला कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है।

पढ़ें :- Shocking news: हेलमेट पहनकर कार चलाता है यह व्यक्ति, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Advertisement