HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ पुलिस मित्र परिवार गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में 8वां वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, 100 से अधिक रक्तवीर हुए शामिल

लखनऊ पुलिस मित्र परिवार गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में 8वां वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, 100 से अधिक रक्तवीर हुए शामिल

लखनऊ पुलिस मित्र परिवार के तरफ से गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार 19 जनवरी को (ब्लड बैंक) डॉ. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान गोमतीनगर लखनऊ में राष्ट्रगान के साथ रक्तदान शिविर का शुभांम्भ किया गया।रक्तदान शिविर में पूर्व आईपीएस कविंद्र प्रताप सिंह के संरक्षण व उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह (फाउंडर) सपत्नी सरिता सिंह के मार्गदर्शन किया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। लखनऊ पुलिस मित्र परिवार के तरफ से गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार 19 जनवरी को (ब्लड बैंक) डॉ. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान गोमतीनगर लखनऊ में राष्ट्रगान के साथ रक्तदान शिविर का शुभांम्भ किया गया।रक्तदान शिविर में पूर्व आईपीएस कविंद्र प्रताप सिंह के संरक्षण व उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह (फाउंडर) सपत्नी सरिता सिंह के मार्गदर्शन किया गया।

पढ़ें :- Viral video: तेज रफ्तार से चली आ रही बाइक की कार से जबरदस्त टक्कर, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

टीम के (को फाउंडर) सत्यम पाण्डेय, (को फाउंडर) कुलदीप तिवारी,ज्योति खरे (सिविल डिफेंस/फाउंडर मेंबर), (सीनियर कोआर्डिनेटर) नूतन वर्मा, (कोआर्डिनेटर) आशीष सिंह, (कोआर्डिनेटर) प्रशान्त शुक्ला, (फाउंडर मेंबर) जितेन्द्र कुमार, (फाउंडर मेंबर) अनिल कुमार, (फाउंडर मेंबर) प्रशान्त बाजपेई, (फाउंडर मेंबर) प्रशान्त तिवारी के अतुलनीय सहयोग से रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया ।

रक्तदान शिविर में 100 से अधिक रक्तवीरों और रक्तवीरांगनाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें 62 रक्तवीरों ने एक हाथ में तिरंगा एक हाथ से रक्तदान का संकल्प लेकर रक्तदान किया कुछ करीब 15 रक्तदाता विभिन्न कारणों से रक्तदान करने में असफल रहे। उक्त रक्तदान शिविर में विशेष आगन्तुक प्रो. अनीत परिहार हेड ऑफ डिपार्टमेंट रेडियोलॉजिस्ट डिपार्टमेंटKGMU, डा. धर्मेंद्र शर्मा, शशांक प्रचारक स्वंय सेवक संघ लखनऊ सहित समाज सेविका रागिनी पुष्पा जयसवाल, फाउंडर हनु श्री ट्रस्ट,सतेंद्र पांडेय, आसमा खां फाउंडर हृयूमन फाउडेशन, मनीष अग्रवाल फाउंडर रक्तमित्र खाटूश्याम, वरिष्ठ समाज सेवी अनुज कुमार श्रीवास्तव, शशांक शुक्ला मुख्यालय लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अपनी गर्मिमामयि उपस्थित से रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किये ।

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की प्रथम रक्तवीर अब्दुल्ला आबिद रहे,जिन्हें प्रथम रक्तदाता के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लखनऊ पुलिस मित्र परिवार के पवन सिंह , एडवोकेट निर्देश दिच्छित,उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह, पत्नी सरिता सिंह एवं बेटी अंजली सिंह, आशीष कुमार सिंह, डॉ. मानसी द्विवेदी,जितेन्द्र कुमार,अनिल कुमार , उप निरीक्षक राहुल कुमार , सुजीत कुमार पटेल , अरविंद कुशवाहा ,नदीम भाई, , गौरव शाहू , एडवोकेट मनीष शुक्ला एवं पत्नी अनीता शुक्ला, संध्या यादव, आदिती, श्रीजन, मो सीलम,धीरेंद्र यादव , रितेश सिंह, धर्मेंद्र मिश्र एवं उनकी पत्नी रुचि मिश्रा,अश्वनी कुमार, प्रदीप शर्मा, जितेंद्र रावत, धनंजय, आशीष कुमार, संदीप कुमार,मनोज राठौर, सहित बहुत सारे साथियों ने रक्तदान किए। संजय वर्मा सपत्नीक,जितेन्द्र शर्मा(जीतू) प्रमोद शुक्ला, आशीष यादव, सुमित कुमार, आरजे सहित बहुत सारे साथियों ने अपना अमूल्य समय और योगदान देकर शिविर को सफल बनाया । रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं अतिउत्साहपूर्वक बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया।

पढ़ें :- अबैकस पब्लिक स्कूल का 19 वां स्थापना दिवस मना,एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनमोहा

माता-पिता और बेटी ने सपरिवार एक साथ किया रक्तदान

यूपी पुलिस में उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह केवल रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक ही नहीं करते बल्कि पहले खुद चाहे देहदान, अंगदान, नेत्र दान का संकल्प पत्र भरना हो रक्तदान करना हो स्वयं आगे बढ़कर करते हैं। इस रक्तदान शिविर मे इन्होंने स्वयं, इनकी पत्नी और बेटी तीनों लोगों ने रक्तदान किया। ऐसा अवसर बहुत कम ही देखने को मिलता है। जब सपरिवार को कोई रक्तदान करता हो।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...