बॉलीवुड हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) के 'मधुबन' गाना रिलीज होते ही हलचल मचा रखी है जहां एक तरफ इस गाने को मथुरा वृन्दावन के संतों ने इस पर बैन लगाने की मांग की थी। वही इन्ही सब के बीच सनी लियोनी (Sunny Leone) का नया गाना मछली रिलीज हो गया है। गाने में आपको सनी का वही ग्लैमरस अंदाज और अदाएं देखने को मिलने वाली हैं।
Sunny Leone maithili song: बॉलीवुड हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) के ‘मधुबन’ गाना रिलीज होते ही हलचल मचा रखी है जहां एक तरफ इस गाने को मथुरा वृन्दावन के संतों ने इस पर बैन लगाने की मांग की थी। वही इन्ही सब के बीच सनी लियोनी (Sunny Leone) का नया गाना मछली रिलीज हो गया है। गाने में आपको सनी का वही ग्लैमरस अंदाज और अदाएं देखने को मिलने वाली हैं।
आप सभी को बता दें कि इस गाने को Glam Angel Media Entertainment ने प्रोड्यूस किया है। सनी लियोनी (Sunny Leone) के नए गाने ‘मछली’ में वह किसी राजा को लुभाती नजर आ रही हैं।इस गाने के लिरिक्स काफी अटपटे हैं लेकिन सनी (Sunny Leone) का अंदाज बेहतरीन है।
आप सभी को बता दें कि ‘मछली’ गाने को सिंगर पावनी पांडे और शाहिद माल्या (Shahid Mallya) ने गाया है। इसको लिखा राही ने है और इसके म्यूजिक डायरेक्टर करण लाखन (Music director Karan Lakhan) और ओये कुणाल (Oye Kunal) हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- असल जिंदगी के नायकों के साथ Varun Dhawan ने मनाया आर्मी डे, वायरल हुई तस्वीर
इस गाने के वीडियो पर कमेंट्स को देखा जाए तो दर्शकों को गाना काफी पसंद आ रहा है। लोग इसे बेहतरीन और लाजवाब बताने में लगे हुए हैं। वैसे आप सभी जानते ही होंगे सनी लियोनी अपने गानों और म्यूजिक वीडियो को लेकर विवादों में भी घिरी हुई हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Cute girl video: छोटे भाई की एक झलक देखते ही खुशी से झूम उठी नन्नी बच्ची, वीडियो देख लोगो बोले सो क्यूट
जी दरअसल उनका लेटेस्ट गाना ‘मधुबन’ बड़े विवाद में पड़ गया है। यह गाना श्री राधा पर आधारित है, जिसके लिरिक्स पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है। इस गाने पर मथुरा पुजारियों से लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी आपत्ति जताई है। मथुरा के पुजारियों का कहना है कि सनी लियोनी को मधुबन गाने पर अश्लील डांस को देखकर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। वहीं नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगर सनी लियोनी का गाना मधुबन अगले तीन दिन के अंदर यू-ट्यूब से नहीं हटाया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।