मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शिवराज सरकार ने कई और शहारों में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। इसके साथ ही कई शहरों में लॉकडाउन की अवधि 19 अप्रैल तक बढ़ा दी है।
इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शिवराज सरकार ने कई और शहारों में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। इसके साथ ही कई शहरों में लॉकडाउन की अवधि 19 अप्रैल तक बढ़ा दी है।
इंदौर, बरवानी, राजगढ़, विदिशा (अर्बन-रूरल), राउ नगर, महूनगर और शाजापुर, उज्जैन में लॉकडाउन को 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक बढ़ाने की घोषणा की गई है तो बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी और जबलपुर में 12 से 22 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा।
सीएम ने कहा कि कोरोना के मामले इस महीने के अंत तक एक लाख के पार पहुंच सकती है। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने बताया, ”इंदौर में ऑक्सीजन की मांग 60 फीसदी बढ़ गई है। हमने एक कमिटी बनाई है जो ऑक्सीजन उपलब्धता की ऑडिट करेगी।”