Mahant Narendra Giri Death: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की मौत के बाद उनके शिष्य आनंद गिरि को हिरासत में ले लिया गया है। आनंद गिरि (Anand Giri) को उत्तराखंड के हरिद्धार से पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं, आनंद गिरि ने इस मामले में बड़ी साजिश की आशंका जाहिर करते हुए खुद को बेगुनाह बताया है।
Mahant Narendra Giri Death: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की मौत के बाद उनके शिष्य आनंद गिरि को हिरासत में ले लिया गया है। आनंद गिरि (Anand Giri) को उत्तराखंड के हरिद्धार से पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं, आनंद गिरि ने इस मामले में बड़ी साजिश की आशंका जाहिर करते हुए खुद को बेगुनाह बताया है।
हालांकि, इन सबके बीच भी आनंद गिरि (Anand Giri) का विवादों से पुराना नाता है। कई विवादित मामलों में उनका नाम सामने आ चुका है। गौरतलब है कि, आनंद गिरि 10 साल की उम्र में नरेंद्र गिरि के संरक्षण में दीक्षा ली थी।
संन्यासी के रूप में ही उन्होंने संस्कृत ग्रामर, आयुर्वेद और वेदिक फिलॉसफी की शिक्षा ली। बीएचयू से ग्रैजुएट आनंद गिरि योग तंत्र में पीएचडी की हैं। वे मंत्रयोग, हठयोग, राजयोग, भक्तियोग, ज्ञानयोग और कर्मयोग की ट्रेनिंग देते हैं।
जेल भी जा चुके हैं आनंद गिरि (Anand Giri)
आनंद गिरि का विवादों से पुराना नाता है। ऑस्ट्रेलिया में उन पर दो महिलाओं ने अलग अलग अमर्यादित आचरण का आरोप लगाया था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो 2016 और 2018 में उन्होंने महिलाओं से अमर्यादित आचरण का आरोप लगा था।
फ्लाइट में शराब के साथ फोटो हुई थी वायरल
इसके साथ ही आनंद गिरि (Anand Giri) की एक तस्वीर 2020 में वायरल हुई थी। इसमें दिख रहा है कि आनंद गिरि एक फ्लाइट के बिजनेश क्लास में बैठे थे। उनकी सीट के होल्डिंग पर शराब से भरा एक ग्लास रखा हुआ है। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद उनकी जमकर किरकिरी हुई थी। हालांकि, इस फोटे के वायरल होने के बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि ये शराब नहीं एप्पल जूस था। उन्होंने कहा था कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।