HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mahant Narendra Giri Death: आनंद गिरि को लेकर प्रयागराज पहुंची पुलिस, कई अन्य लोग भी रडार पर

Mahant Narendra Giri Death: आनंद गिरि को लेकर प्रयागराज पहुंची पुलिस, कई अन्य लोग भी रडार पर

Mahant Narendra Giri Death: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की मौत के मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) के शिष्य स्वामी आनंद गिरि (Anand Giri) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि आनंद गिरि (Anand Giri) को उत्तरखंड़ से प्रयागराज लेकर पुलिस पहुंच गयी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Mahant Narendra Giri Death: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की मौत के मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) के शिष्य स्वामी आनंद गिरि (Anand Giri) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि आनंद गिरि (Anand Giri) को उत्तरखंड़ से प्रयागराज लेकर पुलिस पहुंच गयी है।

पढ़ें :- 'बटेंगे तो कटेंगे' का नारा जिसने भी दिया, यह महाकुम्भ उसके मुंह पर तगड़ा तमाचा है : ज्योतिर्मठ शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

आनंद ​गिरि (Anand Giri) को पुलिस लाइन में रखा गया है। बताया जा रहा है कि आनंद गिरि (Anand Giri) से पूछताछ जारी है। दरअसल, महंत नरेंद्र गिरि के पास से जो सुसाइड नोट बरामद हुआ है, उसमें आनंद गिरि  (Anand Giri) का नाम था। इसको देखते हुए पुलिस ने उन्हें हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है।

प्रयागराज के जार्जटाउन थाने में स्वामी आनंद गिरि (Anand Giri) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि, आनंद गिरि (Anand Giri) ने इस घटना के बाद बड़ी साजिश होने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें फंसाने के लिए ये साजिश रची गयी है।

स्वामी आनंद गिरि (Anand Giri) ने कहा था कि इस साजिश में पुलिस के अफसर समेत अन्य लोग शामिल हो सकते हैं। बता दें कि, इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के चार बड़े अफसरों को इस मामले की जांच में लगाया गया है।

पढ़ें :- महाकुंभ की वायरल सुंदरी हर्षा रिछारिया के लिए माता-पिता ढूंढ रहे दूल्हा, जानें- मॉडलिंग, एंकरिंग के बाद क्यों चुनी आध्यात्मिक दुनिया
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...