भीमसेन गौतम के नेतृत्व में शिक्षित भारत अभियान कार्यक्रम चला कर बिना किसी सरकारी सहयोग के ही लाखों बच्चों एवं लोगों को विद्यालय से जोड़ा जाएगा।
फरेंदा महाराजगंज:: यूपी के जनपद महाराजगंज को शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल बनाने की दृष्टि से प्रख्यात सामाजिक चिंतक एव आरटीआई जागरूकता अभियान के अध्यक्ष / संयोजक भीमसेन गौतम के नेतृत्व में शिक्षित भारत अभियान कार्यक्रम चला कर बिना किसी सरकारी सहयोग के ही लाखों बच्चों एवं लोगों को विद्यालय से जोड़ा जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए भीमसेन गौतम ने बताया कि जनपद महराजगंज को शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जल्दी ही विद्यालय से ड्रॉप आउट हो चुके लोगों को चाहे वे किसी भी उम्र के हो उनके माता-पिताओं से मिलकर एक लाख से अधिक बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें विद्यालय से जोड़ा जाएगा.
जिसके लिए जिला ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर 500 लोगों को प्रशिक्षित कर इस अभियान में लागाया जाएगा जो गांव के आखिरी आदमी तक जाकर शिक्षा जैसी अहम चीज को बता कर उनके बच्चों को स्कूल से जोड़ने की कला में निपुण होंगे।
भीमसेन गौतम ने बताया कि जनपद में कक्षा 5,8,10 और 12 तक पहुंचते-पहुंचते लाखों बच्चों की पढ़ाई उनके अभिभावकों के अज्ञानता बस छूट जाती है। हमारे 500 ब्रांड एम्बेसडर इनके अभिभावकों से मिलकर उनकी समस्या को दूर करवा कर उन बच्चों को विद्यालय तक पहुंचाएंगे।
बिजय चौरसिया के साथ राम किशुन कुमार की रिपोर्ट