एनसीपी (NCP) नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) का कहना है कि हमने महाराष्ट्र की भलाई के लिए यह फैसला लिया है। यह पूछे जाने पर कि अब एनसीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of NCP) कौन होगा? अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि क्या आप भूल गए हैं कि शरद पवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
Maharashtra NCP Crisis : एनसीपी (NCP) नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) का कहना है कि हमने महाराष्ट्र की भलाई के लिए यह फैसला लिया है। यह पूछे जाने पर कि अब एनसीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of NCP) कौन होगा? अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि क्या आप भूल गए हैं कि शरद पवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
NCP नेता प्रफुल्ल पटेल (NCP leader Praful Patel) ने कहा कि हमारी उनको (Sharad Pawar) हाथ जोड़कर विनती है कि पार्टी के बहुसंख्यक वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की इच्छा का वे आदर करें। उनका आशीर्वाद हम पर और पार्टी पर हमेशा बना रहे। एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अजित पवार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया है। हमने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष (Maharashtra Assembly Speaker) को अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया है।
अनिल पाटिल को बनाया चीफ व्हिप
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अनिल भाईदास पाटिल को महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी का मुख्य सचेतक (चीफ व्हिप) नियुक्त किया गया।