इन सबके बीच दक्षिण मुंबई में शरद पवार के आवास सिल्वर ओक के बाहर पार्टी के कुछ कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर लेकर खड़े थे, जिसमें लिखा था, '83 वर्षीय योद्धा अकेले युद्ध लड़ रहा है।' दूसरी तरफ अजित पवार के भी समर्थक उनके आधिकारिक आवास के बाहर इकट्ठा हुए।
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सियासी उल्टफेर के बाद शरद पवार और अजित पवार आज अपनी ताकत दिख रहे हैं। अजित पवार गुट 32 विधायकों के समर्थन का दावा कर रही है, जबकि शरद पवार गुट की तरफ से अपना दावा किया जा रहा है।
इन सबके बीच दक्षिण मुंबई में शरद पवार के आवास सिल्वर ओक के बाहर पार्टी के कुछ कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर लेकर खड़े थे, जिसमें लिखा था, ’83 वर्षीय योद्धा अकेले युद्ध लड़ रहा है।’ दूसरी तरफ अजित पवार के भी समर्थक उनके आधिकारिक आवास के बाहर इकट्ठा हुए।
बैठक से पहले अजित पवार के एक समर्थक ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम दादा (अजित पवार) के कट्टर समर्थक हैं। हम बारामति से यहां आए हैं।’ विधायक अनिल पाटिल ने 53 में से 40 विधायकों का अजित पवार के साथ होने का दावा किया है। इस बीच अजित पवार अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे हैं।