इसकी सच्चाई जल्द ही लोगों के सामने आ जाएगी। साथ ही कहा कि, जो लोग शामिल हुए हैं उन्होंने मुझसे संपर्क किया और कहा कि उन्हें बीजेपी ने आमंत्रित किया है। लेकिन उन्होंने कहा कि उनका रुख अलग है।
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में आज बड़ा उल्टफेर देखने को मिला। अजित पवार समेत 9 एनसीपी नेता शिंदे सरकार (Shinde Sarkar) में शामिल हो गए हैं। अजित पवार के इस फैसले से सीधे शरद पवार (Sharad Pawar) को बड़ा झटका लगा है। वहीं, अब शरद पवार (Sharad Pawar) मीडियो के सामने आये। उन्होंने साफ कर दिया कि वो अजित पवार के फैसले के साथ नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि, मैंने पहले भी ऐसी बगावत देखी है। मैं फिर पार्टी को खड़ी करके दिखाऊंगा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि, कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने उल्लेख किया था कि महाराष्ट्र के मुख्य सहकारी बैंक में भारी भ्रष्टाचार है। आज एनसीपी नेता जो बीजेपी सरकार में शामिल हुए हैं, बताते हैं कि भ्रष्टाचार साफ हो गया है और मैं इसके लिए पीएम को धन्यवाद देता हूं। शरद पवार ने कहा कि अगले कुछ दिनों में लोगों को पता लग जायेगा कि एनसीपी नेताओं ने हाथ क्यों मिलाया?
इसकी सच्चाई जल्द ही लोगों के सामने आ जाएगी। साथ ही कहा कि, जो लोग शामिल हुए हैं उन्होंने मुझसे संपर्क किया और कहा कि उन्हें बीजेपी ने आमंत्रित किया है। लेकिन उन्होंने कहा कि उनका रुख अलग है।
लोग तय करेंगे किसकी है एनसीपी
इस दौरान शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि लोग तय करेंगे एनसीपी किसकी पार्टी है। मैं महाराष्ट्र में घूमकर जनमत बनाऊंगा। मुझे पार्टी कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है। इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि अजित पवार से उनकी बात नहीं हुई है।
पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर होगी कार्रवाई
शरद पवार (Sharad Pawar) ने इस बगावत पर कहा कि पार्टी के खिलाफ काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज जो हुआ वो एनसीपी की नीति में नहीं होगी। ऐसी बगावत हमने पहले भी देखी है। लोगों को पता है पार्टी मैंने बनाई है।