HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Maharashtra Politics: ऐसी बगावत मैंने पहले भी देखी, मैं फिर पार्टी खड़ी करके दिखाऊंगा…शरद पवार ने दिया अजित पवार को जवाब

Maharashtra Politics: ऐसी बगावत मैंने पहले भी देखी, मैं फिर पार्टी खड़ी करके दिखाऊंगा…शरद पवार ने दिया अजित पवार को जवाब

इसकी सच्चाई जल्द ही लोगों के सामने आ जाएगी। साथ ही कहा कि, जो लोग शामिल हुए हैं उन्होंने मुझसे संपर्क किया और कहा कि उन्हें बीजेपी ने आमंत्रित किया है। लेकिन उन्होंने कहा कि उनका रुख अलग है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में आज बड़ा उल्टफेर देखने को मिला। अजित पवार समेत 9 एनसीपी नेता शिंदे सरकार (Shinde Sarkar) में शामिल हो गए हैं। अजित पवार के इस फैसले से सीधे शरद पवार (Sharad Pawar) को बड़ा झटका लगा है। वहीं, अब शरद पवार (Sharad Pawar) मीडियो के सामने आये। उन्होंने साफ कर दिया कि वो अजित पवार के फैसले के साथ नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि, मैंने पहले भी ऐसी बगावत देखी है। मैं फिर पार्टी को खड़ी करके दिखाऊंगा।

पढ़ें :- Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले इन विधायकों को शपथ ग्रहण के लिए आया कॉल, देखें पूरी लिस्ट

इस दौरान उन्होंने कहा कि, कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने उल्लेख किया था कि महाराष्ट्र के मुख्य सहकारी बैंक में भारी भ्रष्टाचार है। आज एनसीपी नेता जो बीजेपी सरकार में शामिल हुए हैं, बताते हैं कि भ्रष्टाचार साफ हो गया है और मैं इसके लिए पीएम को धन्यवाद देता हूं। शरद पवार ने कहा कि अगले कुछ दिनों में लोगों को पता लग जायेगा कि एनसीपी नेताओं ने हाथ क्यों मिलाया?

इसकी सच्चाई जल्द ही लोगों के सामने आ जाएगी। साथ ही कहा कि, जो लोग शामिल हुए हैं उन्होंने मुझसे संपर्क किया और कहा कि उन्हें बीजेपी ने आमंत्रित किया है। लेकिन उन्होंने कहा कि उनका रुख अलग है।

लोग तय करेंगे किसकी है एनसीपी
इस दौरान शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि लोग तय करेंगे एनसीपी किसकी पार्टी है। मैं महाराष्ट्र में घूमकर जनमत बनाऊंगा। मुझे पार्टी कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है। इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि अजित पवार से उनकी बात नहीं हुई है।

पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर होगी कार्रवाई
शरद पवार (Sharad Pawar) ने इस बगावत पर कहा कि पार्टी के खिलाफ काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज जो हुआ वो एनसीपी की नीति में नहीं होगी। ऐसी बगावत हमने पहले भी देखी है। लोगों को पता है पार्टी मैंने बनाई है।

पढ़ें :- Video-चाचा शरद पवार 84वें जन्मदिन के मौके पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित की सरप्राइज मुलाकात,बताया क्या हुई बात?

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...