HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Maharashtra Politics: NCP में टूट पर शरद पवार ने BJP पर साधा निशाना, कार्यकर्ताओं से की ये बड़ी अपील

Maharashtra Politics: NCP में टूट पर शरद पवार ने BJP पर साधा निशाना, कार्यकर्ताओं से की ये बड़ी अपील

सोमवार को शरद पवार महाराष्ट्र के सतारा पहुंचे और वाई बी चह्वाह को श्रद्धांजलि दी। सतारा के कराड में वाई बी चह्वाण स्मृति स्थल पर पार्टी समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों से एकजुट रहने की अपील की। साथ ही कहा कि आज जाति और धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है। धार्मिक विवाद भड़काया जा रहा है

By शिव मौर्या 
Updated Date

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में हुई सियासी उल्टफेर के बीच सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। अजित पवार समेत 9 नेता शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। अजित पवार की बगावत के बाद एनसीपी दो धड़ों में बट गयी है। अब पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार सोमवार को सतारा में अपने समर्थकों केा संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, आज हम सभी को एकजुट रहने की जरूरत है।

पढ़ें :- Video-चाचा शरद पवार 84वें जन्मदिन के मौके पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित की सरप्राइज मुलाकात,बताया क्या हुई बात?

सोमवार को शरद पवार (Sharad Pawar) महाराष्ट्र के सतारा पहुंचे और वाई बी चह्वाह को श्रद्धांजलि दी। सतारा के कराड में वाई बी चह्वाण स्मृति स्थल पर पार्टी समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों से एकजुट रहने की अपील की। साथ ही कहा कि आज जाति और धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है। धार्मिक विवाद भड़काया जा रहा है।

हम महाराष्ट्र को मजबूत किए बिना नहीं रूकेंगे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही महाराष्ट्र में हुए सियासी उल्टफेर में भी बीजेपी का हाथ बताया। साथ ही कहा कि हम लोग महाराष्ट्र की सेवा उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में कर रहे थे लेकिन कुछ लोगों ने सरकार गिरा दी।

यहां के अलावा देश के अन्य रज्यों में मौजूद विपक्षी दलों की सरकार को भी परेशान किया जा रहा है। हमने इन सबके खिलाफ खड़े होने की कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से हममें से कुछ लोग इससे बाहर हो गए। आपके समर्थन से हम फिर से मजबूत होंगे और महाराष्ट्र फिर से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा।

 

पढ़ें :- ममता बनर्जी के बयान का शरद पवार ने किया समर्थन, कहा-उनमें इंडिया गठबंधन के नेतृत्व करने की है क्षमता

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...