महाराष्ट्र के पालघर में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक फ्लैट में परफ्यूम की बोतलों में जर्बदस्त धमाका हो गया। जिसकी वजह से चार लोग गंभीर रुप से घायल है। आनन फानन में घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पालघर में एक फ्लैट में यह हादसा उस वक्त हुआ जब कुछ लोग परफ्यूम की बोतलों से एक्सपायरी डेट बदलने की कोशिश कर रहे थे। इस धमाके में चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रारंभिक जांच से यह संकेत मिल रहे है कि धमाका बॉटल्स के अंदर किसी प्रकार के केमिकल रिएक्शन की वजह से हुआ होगा। जो एक्सपायरी डेट बदलने के दौरान उत्पन्न हुआ। पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री और उपकरण बरामद किए है, जिनके उपयोग एक्सपायरी डेट को बदलने के लिए किया जा रहा था। यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस अवैध गतिविधि का मुख्य उदेश्य क्या था।