HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Makar Sankranti 2022: इस दिन गरीब कुछ मांगने आता है तो भूल से भी उसे खाली हाथ न भेजें, ये चीजें भेंट करें

Makar Sankranti 2022: इस दिन गरीब कुछ मांगने आता है तो भूल से भी उसे खाली हाथ न भेजें, ये चीजें भेंट करें

हिंदू धर्म में मकर संक्रांति के पर्व की बेसब्री से प्रतीक्षा की जाती है। हर आयु वर्ग के लोगों के लिए यह पर्व बहुत ही खास और महत्वपूर्ण होता है।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार,ये पर्व भगवान सूर्य और शनि देव को समर्पित होता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

 makar sankranti 2022: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति के पर्व की बेसब्री से प्रतीक्षा की जाती है। हर आयु वर्ग के लोगों के लिए यह पर्व बहुत ही खास और महत्वपूर्ण होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार,ये पर्व भगवान सूर्य और शनि देव को समर्पित होता है। इस पर्व पर पवित्र नदियों में स्नान, व्रत, कथा, दान और भगवान सूर्यदेव की उपासना करने करने का विधान है। ऐसी मान्यता चली आ रही है कि  मकर संक्रांति के पर्व के दिन यह सब करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।ज्योतिषीय उपचारों के अनुसार, इस दिन तिल के बनी चीजों का दान अवश्य करना चाहिए। आईये जानते है इस पवित्र दिन किन कार्यों को करने से बचें।

पढ़ें :- Surya Upasana : सूर्य देव में पापों से मुक्ति दिलाने और रोगों का नाश करने की शक्ति है , जानें सूर्य उपासना के चमत्कार

1.दान के इस विशेष पर्व पर अगर आपके घर कोई भिखारी या गरीब कुछ मांगने आता है तो भूल से भी उसे खाली हाथ न भेजें। उसे दान में खिचड़ी व अन्य चीजें भेंट करें।
2. मकर संक्रांति के पवित्र इस दिन किसी भी तरह के नशे से दूर रहना चाहिए। मादक पदार्थों का सेवन अशुभ रहता है।
3.स्नान एवं पूजा से पूर्व किसी भी तरीके से भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए।
4.इस दिन अशुभ वचन बोलने से परहेज करें।
5.मकर संक्रांति के पवित्र इस दिन पशुओं को पीड़ा न पहुंचायें।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...