बच्चों को नूडल्स खाना तो बहुत पसंद होता है. और ऐसे में आप चाहें तो इन नूडल्स को पौष्टिक और सेहतमंद बना सकती हैं। क्या आपको पता है वो सब्जियां जो बच्चे अक्सर खाने से मना कर देते हैं। लेकिन आप उन्हें नूडल्स के साथ मिलाकर अपने बच्चों को खिला सकती हैं। क्योकि सर्दियों में अंडे बच्चों को ठंड से बचाने का काम करते है।
बच्चों को मैगी खाना तो बहुत पसंद होता है. और ऐसे में आप चाहें तो इन मैगी को पौष्टिक और सेहतमंद बना सकती हैं। क्या आपको पता है वो सब्जियां जो बच्चे अक्सर खाने से मना कर देते हैं। लेकिन आप उन्हें नूडल्स के साथ मिलाकर अपने बच्चों को खिला सकती हैं। क्योकि सर्दियों में अंडे बच्चों को ठंड से बचाने का काम करते है। तो यदि आपको अपने बच्चों को टेस्टी और पौष्टिक दोनों साथ में खिलाना है तो अंडा मैगी बनाकर खिला सकती है। इसे खाने से बच्चे बाहर का जंकफूड खाना भी भूल जाएंगे और उनका पेट भी भर जाएगा। तो आइये जानते है कैसे तैयार करें एग फ्राइड मैगी ।
एग फ्राइड मैगी बनाने की सामग्री
तीन या फिर चार अंडे, एक पैकेड मैगी ,, एक चम्मच चिली सॉस, एक चम्मच सोया सॉस, एक चम्मच रेड चिली सॉस, स्वाद के अनुसार काली मिर्च, नमक , तेल, बारीक कटा हुआ लहसुन , आधा कप बारीक कटा हुआ शिमला मिर्च, आधा कप हरी प्याज बारीक कटी, बारीक कटा हुआ एक प्याज ।
विज्ञापन
बनाने की विधि
सबसे पहले अंडे को तोड़कर किसी साफ़ बाउल में रख लें। नमक और काली मिर्च डालकर अच्छे से मिलाएं। अंडे को अच्छी तरह से फेट लें। अब गर्म कड़ाही में अंडे का घोल डालकर भुर्जी बना लें और इसे किसी प्लेट में निकालकर अलग रख लें।
अब कड़ाही को दोबारा से गर्म कर लें. जब कड़ाही गर्म हो जाए तो इसमें दो चम्मच तेल डालकर इसमे लहसुन डालें। थोड़ी देर भूनने के बाद शिमला मिर्च और हरी प्याज डाल दें। दोनों चीजो को अच्छी तरह से भून लें। और फिर स्वादानुसार नमक मिला दें। ध्यान रखिए कि नमक कम ही हो क्योंकि सोया सॉस के साथ ही अंडे की भुर्जी में भी आपने नमक डाला है। अब प्याज और शिमला मिर्च के अच्छी तरह से भुन जाने के बाद उबले नूडल्स को उसमें डाल देंगे। इसके साथ में सोया सॉस, चिली सॉस, रेड चिली टोमैटो सॉस डालें। साथ में थोड़ा व्हाइट विनेगर भी डाल दें।
सभी चीजों को मिक्स कर नूडल्स के साथ अंडे की भुर्जी भी मिला दें। फिर अच्छे से मिलाएं, जिससे कि सारी चीजें एकसाथ आसानी से मिल जाएं। बस तैयार है आपका गर्मागर्म एग फ्राइड नूडल्स।