HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. घर पर बनाइए बाजार की तरह चाऊमीन बच्चों से लेकर बड़ों तक को आएगा पसंद

घर पर बनाइए बाजार की तरह चाऊमीन बच्चों से लेकर बड़ों तक को आएगा पसंद

सर्दियों के मौसम में बाजार में सारी सब्जियां उपलब्ध रहती है और इन दिनों लोग ज्यादा खाते पीते भी हैं|

By प्रिया सिंह 
Updated Date

सर्दियों के मौसम में बाजार में सारी सब्जियां उपलब्ध रहती है और इन दिनों लोग ज्यादा खाते पीते भी हैं| आज हम आपके बीच लेकर आए हैं  चाऊमीन बनाने की रेसिपी के बारे में जो स्वाद में बेहद लजीज होता है

पढ़ें :- Dhaba Style Methi Matar Malai: आज डिनर में ट्राई करें ढाबा स्टाइल मेथी मटर मलाई, ये है बनाने का आसान तरीका

सामग्री

चाऊमीन

मटर

टमाटर

पढ़ें :- Palak chaat: घर में अचानक आ गए हैं मेहमान को उन्हें सर्व करें टेस्टी पालक चाट, ये है बनाने का बेहद आसान तरीका

पत्ता गोभी

शिमला मिर्च

गाजर

मिर्च

नमक स्वाद अनुसार

पढ़ें :- Video-नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने स्टेज-4 कैंसर से जीती जंग, डॉक्टर बोले थे बचने की संभावना सिर्फ़ 3 फीसदी, इस डाइट को किया फॉलो

सोसोया सॉस

विनेगर

बनाने की विधि

सबसे पहले चाऊमीन को उबाल लें फिर एक लड़ाई में हल्का सा तेल गर्म करें इसमें कटी हुई पत्ता गोभी शिमला मिर्च प्याज डालकर अच्छे से भूने फिर चाऊमीन को कढ़ाई में डालें उसके ऊपर सोया सॉस व नगर ऑर्गेनो डालकर फ्राई करें आप इसे हरी चटनी के साथ या फिर लाल चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं|

क्या हुआ बच्चों से लेकर बड़ों तक में काफी पसंद किया जाता है यह बनाने में भी काफी आसान होता है सर्दियों के मौसम में मटर बाजार में भारी मात्रा में उपलब्ध होता है|

पढ़ें :- सर्दियों के मौसम में एक गिलास दूध के साथ सिर्फ एक लड्डू का सेवन से शरीर में भर जाएगी ताकत, ठंड ले भी बचाएगा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...