HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. सर्दियों में बनाये झटपट बीटरूट खीर, रेसिपी जानिये

सर्दियों में बनाये झटपट बीटरूट खीर, रेसिपी जानिये

बीटरूट खीर बच्चों को लेकर बड़ों तक में काफी पसन्द किया जा रहा है|

By प्रिया सिंह 
Updated Date

बीटरूट खीर बच्चों को लेकर बड़ों तक में काफी पसन्द किया जा रहा है|

पढ़ें :- मैंगो खस्ता कचौड़ी, जो स्वाद में ही नहीं बल्कि बनाने में भी है आसान ,जानते है इसी रेसिपी

बीटरूट खीर बनाने के लिए सामग्री

-2 कप दूध
-1 चुकंदर
-कद्दूकस
-1 टेबल स्पून घी
1 टेबल स्पून काजू
-1/2 टी स्पून इलायची पाउडर

बीटरूट खीर बनाने के लिए सबसे पहले आपको दूध को उबालना है,एक बार गरम हो जाने के बाद इसे अलग रख दें।अब आपको एक पैन में घी गर्म कर और उसमें काजू या कोई भी मेवा डालकर सुनहरा होने तक भूनना है।भुनने के बाद, उन्हें बाहर निकाल कर अलग रख दें।अब उसी पैन में कद्दूकस किए हुए चुकंदर को तब तक भूनें,जब तक कच्ची महक न चली जाए और फिर चीनी डालें।वहीं चीनी को पूरी तरह से पिघलने दें। इसके बाद उबले हुए दूध में डालें। अब इसे उबलने दें।धीमी आंच पर गाढ़ा और क्रीमी होने तक उबालें।अब अंत में फ्राइड काजू और इलायची पाउडर मिलाएं।इसके बाद इसे अच्छी तरह मिलाने के बाद आंच बंद कर दें।जिसके बाद आपकी चुकंदर की खीर तैयार हो जाएगी।

पढ़ें :- नवरात्रि में बनाइए साबूदाना वड़ा, देखें पूरी विधि
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...