HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. महज 2 मिनट के अंदर बनाइए मैगी

महज 2 मिनट के अंदर बनाइए मैगी

बच्चों को मैगी खाना तो बहुत पसंद होता है. और ऐसे में आप चाहें तो इन मैगी को पौष्टिक और सेहतमंद बना सकती हैं। क्या आपको पता है वो सब्जियां जो बच्चे अक्सर खाने से मना कर देते हैं। लेकिन आप उन्हें नूडल्स के साथ मिलाकर अपने बच्चों को खिला सकती हैं। 

By प्रिया सिंह 
Updated Date

बच्चों को मैगी खाना तो बहुत पसंद होता है. और ऐसे में आप चाहें तो इन मैगी को पौष्टिक और सेहतमंद बना सकती हैं। क्या आपको पता है वो सब्जियां जो बच्चे अक्सर खाने से मना कर देते हैं। लेकिन आप उन्हें नूडल्स के साथ मिलाकर अपने बच्चों को खिला सकती हैं।

पढ़ें :- Mithi Daliya: बच्चों को डेली ब्रेकफास्ट में दें एक कटोरी मीठी दलिया सेहत और स्वाद से होती है भरपूर, ये है बनाने का तरीका

फ्राइड मैगी बनाने की सामग्री

एक पैकेड मैगी ,, एक चम्मच चिली सॉस, एक चम्मच सोया सॉस, एक चम्मच रेड चिली सॉस, स्वाद के अनुसार काली मिर्च, नमक , तेल, बारीक कटा हुआ लहसुन , आधा कप बारीक कटा हुआ शिमला मिर्च, आधा कप हरी प्याज बारीक कटी, बारीक कटा हुआ एक प्याज|

बनाने की विधि

अब कड़ाही को गर्म कर लें. जब कड़ाही गर्म हो जाए तो इसमें दो चम्मच तेल डालकर इसमे लहसुन डालें। थोड़ी देर भूनने के बाद शिमला मिर्च और हरी प्याज डाल दें। दोनों चीजो को अच्छी तरह से भून लें। और फिर स्वादानुसार नमक मिला दें। ध्यान रखिए कि नमक कम ही हो क्योंकि सोया सॉस के साथ नमक डाला है। अब प्याज और शिमला मिर्च के अच्छी तरह से भुन जाने के बाद उबले नूडल्स को उसमें डाल देंगे। इसके साथ में सोया सॉस, चिली सॉस, रेड चिली टोमैटो सॉस डालें। साथ में थोड़ा व्हाइट विनेगर भी डाल दें।

पढ़ें :- White sauce pasta at home: शाम को बच्चे करने लगते है कुछ खाने की जिद, तो घर में ट्राई करें व्हाइट सॉस पास्ता की रेसिपी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...