HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Manipur Violence: डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालिवाल पहुंची मणिपुर, कहा-मैं यहां राजनीति करने नहीं आई हूं

Manipur Violence: डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालिवाल पहुंची मणिपुर, कहा-मैं यहां राजनीति करने नहीं आई हूं

मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई हैवानियत की घटना ने सबको झांकझोर दिया है। केंद्र और राज्य की सरकार पर विपक्षी दल इस घटना को लेकर घेर रहे हैं। इस बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) मणिपुर पहुंची हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Manipur Violence: मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई हैवानियत की घटना ने सबको झांकझोर दिया है। केंद्र और राज्य की सरकार पर विपक्षी दल इस घटना को लेकर घेर रहे हैं। इस बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) मणिपुर पहुंची हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री बिरेन सिंह (Chief Minister Biren Singh) से मिलने का समय मांगा है। इससे पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि मणिपुर सरकार ने यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं से मिलने के लिये राज्य की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी थी।

पढ़ें :- Manipur Violence : कोकोमी ने कर्फ्यू का उल्लंघन कर सरकारी कार्यालयों पर जड़ा ताला, अब सात जिलों में इंटरनेट निलंबित

इंफाल हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने कहा कि, ‘मैं सीधे सीएम कार्यालय जाऊंगी, मैं मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से मिलना चाहती हूं। मैं यौन शोषण पीड़ितों से मिलना चाहती हूं और देखना चाहती हूं कि क्या उन्हें कानूनी सहायता, परामर्श या कोई मुआवजा मिला है। मैं मणिपुर सरकार से अपील करती हूं कि मैं राज्य के लोगों की मदद करने के लिए यहां आई हूं, कृपया मुझे ऐसा करने की अनुमति दें।’

साथ ही कहा कि, मैं यहां राजनीति करने नहीं आई हूं। मैं पीएम मोदी और महिला एवं बाल विकास मंत्री (स्मृति ईरानी) से मणिपुर आने का अनुरोध करती हूं। मैं राज्यपाल से भी मिलने की कोशिश करूंगी।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...