Manjinder Singh Sirsa's Statement Against Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का सत्यम, शिवम सुंदरम के नाम से हिंदुत्व पर सोशल मीडिया पोस्ट काफी सुर्खियां बटोर रहा है। राहुल ने अपनी इस पोस्ट में हिंदू धर्म की समग्रता, दया, करुणा की खूबियों का जिक्र किया है। वहीं, इस पोस्ट प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (BJP Leader Manjinder Singh Sirsa) ने राहुल के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है।
Manjinder Singh Sirsa’s Statement Against Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का सत्यम, शिवम सुंदरम के नाम से हिंदुत्व पर सोशल मीडिया पोस्ट काफी सुर्खियां बटोर रहा है। राहुल ने अपनी इस पोस्ट में हिंदू धर्म की समग्रता, दया, करुणा की खूबियों का जिक्र किया है। वहीं, इस पोस्ट प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (BJP Leader Manjinder Singh Sirsa) ने राहुल के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (BJP Leader Manjinder Singh Sirsa) ने राहुल के खिलाफ विवादित टिप्पणी करते हुए उनके धर्म को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा, ‘न तो आपकी माताजी और न हीं आपके पिताजी की तरफ से आपका धर्म हिंदू है।’ भाजपा नेता ने कहा, ‘राहुल गांधी को अचानक से हिंदू धर्म की याद आई है। जब-जब चुनाव करीब आता है तब राहुल गांधी नए ड्रामे और बयानबाजी करने लगते हैं। इस उम्मीद में कि शायद कोई बात बन जाए।’
सिरसा ने आगे कहा, ’55 सालों बाद राहुल गांधी को सत्यम, शिवम सुंदरम की याद क्यों आ रही है? 10 साल आपकी सरकार रही, जिसमें आप सब कुछ थे। आपको पहले तो याद नहीं आयी। सत्ता हथियाने के लिए लोगों को बांटने का काम करते हैं।’
बता दें कि राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर लिखा, ‘सत्यम् शिवम् सुंदरम्… एक हिंदू अपने अस्तित्व में समस्त चराचर को करुणा और गरिमा के साथ उदारतापूर्वक आत्मसात करता है, क्योंकि वह जानता है कि जीवनरूपी इस महासागर में हम सब डूब-उतर रहे हैं। निर्बल की रक्षा का कर्तव्य ही उसका धर्म है।’