Mars zodiac change 2022: ग्रहों के सेनापति (Commander of The Planets) मंगल देव (Mangal Dev) 17 जनवरी, 2022 को वृश्चिक राशि (Scorpio) से धनु राशि (sagittarius) में प्रवेश कर जाएंगे। इसमें 26 फरवरी तक रहेंगे। आइए बताते हैं कि मंगल राशि परिवर्तन (Mars zodiac change) का राशियों पर क्या पड़ने वाला है प्रभाव?
Mars zodiac change 2022: ग्रहों के सेनापति (Commander of The Planets) मंगल देव (Mangal Dev) 17 जनवरी, 2022 को वृश्चिक राशि (Scorpio) से धनु राशि (sagittarius) में प्रवेश कर जाएंगे। इसमें 26 फरवरी तक रहेंगे। आइए बताते हैं कि मंगल राशि परिवर्तन (Mars zodiac change) का राशियों पर क्या पड़ने वाला है प्रभाव?
मेष (Aries) : ये 10 दिन का समय मेष राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ होगा। अगर आपके जन्म के समय मंगल अगर मेष राशि में हैं, तो स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत अच्छा रहेगा।
वृष (Taurus) : आय-वृद्धि अभी मुश्किल होगी, इसलिए खर्चों पर काबू रखें। कारोबार करने वालों के लिए समय अच्छा रहेगा।
मिथुन (Gemini) : पिता के साथ ही जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आप कार्यक्षेत्र में अच्छा करेंगे। नए व्यापार के लिए मार्च में कदम रखें, तो बेहतर होगा।
कर्क (Cancer) : इस राशि के जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा। अगर कोई पुलिस केस या मुकदमा चल रहा है, तो इस समय शांत रहें और अवसर का इंतजार करें।
सिंह (Leo) : आपके लिए अचानक धन प्राप्ति के योग हैं। दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा। वाणी पर संयम रखें, अच्छे फल मिलेंगे।
कन्या (Virgo) : इस राशि के जातक माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। अगर नई जमीन, मकान या गाड़ी लेनी है, तो यह समय उपयुक्त नहीं है। योग-ध्यान में मन लगाएं।
तुला (Libra) : पिता के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता हो सकती है। व्यापार और कार्यक्षेत्र में अच्छा करेंगे। परिवार के कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी।
वृश्चिक (Scorpio) : अगर जन्म के समय लग्न में मंगल बैठे हैं, तो धन प्राप्ति के लिए अच्छा समय है। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु अच्छा समय है। यह समय आपके लिए वरदान साबित होगा।
धनु (Sagittarius) : आपके लिए यह अवसरों से भरा समय है। जीवनसाथी व व्यावसायिक साझेदार के साथ सम्बंध अच्छे रहेंगे। नया व्यापार भी शुरू कर सकते हैं।
मकर(Capricorn) : अस्पताल के खर्चे बढ़ सकते हैं । इसके अलावा कोई पुलिस केस भी हो सकता है। इसलिए संयम से समय बिताएं। रोज हनुमान चालीसा का पाठ करें।
कुंभ (Aquarius) : यह समय आपकी आय वृद्धि के लिए अच्छा है। पदोन्नति के अच्छे अवसर मिलेंगे। इस समय अच्छा सुकून भरा समय बिताएंगे।
मीन (Pisces) : आपके लिए यह साल का सबसे अच्छा समय होगा। अगर व्यापार कर रहे हैं, तो सफलता मिलेगी और रोजगार की तलाश में हैं, तो सरकारी नौकरी के पूरे योग हैं।